The Lallantop

बिहार में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, खेत से लौट रहे थे

पटना के शेखपुरा गांव में मृतक सुरेंद्र कुमार खेत में काम कर रहे थे. तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी.

Advertisement
post-main-image
मृतक सुरेंद्र कुमार (फाइल फोटो-इंडिया टुडे)

बिहार की राजधानी पटना में एक ग्रामीण पशु चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. उन्हें अज्ञात हलावरों ने गोली मारकर भाग निकले. उनकी पटना AIIMS में इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक सुरेंद्र BJP किसान मोर्चा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भी रह चुके थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े रोहित सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार 12 जुलाई की शाम की है. पटना के शेखपुरा गांव में मृतक सुरेंद्र कुमार खेत में काम कर रहे थे. तभी कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन्हें गोली मार दी. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में पटना AIIMS पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जानकारी मिलते ही पिपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. इस दौरान आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की गई. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

मसौढ़ी के SDPO कन्हैया सिंह ने कहा कि 12 जुलाई 2025 को पटना के पिपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में यह घटना हुई. जहां सुरेंद्र कुमार नाम के व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे. सुरेंद्र को इलाज के लिए टेंपो से पटना AIIMS ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

उन्होंने आगे कहा कि सुरेंद्र कुमार खेती-किसानी के साथ गांव में पशु चिकित्सक का भी काम करते थे. पुलिस ने परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है. मामले की जांच जारी है. FSL (फॉरेंसिक) टीम और डॉग स्क्वॉड को भी मौके पर बुलाया गया है. साथ ही मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच के लिए टेक्निकल टीम को भी अलर्ट किया गया है.

 

Advertisement

वीडियो: रील ने नाराज पिता ने टेनिस प्लेयर बेटी की गोली मारकर हत्या की!

Advertisement