The Lallantop

14 साल के लड़के ने की 5 साल की बच्ची की हत्या, पोर्न देखने की लत थी, पहले की थी रेप की कोशिश

Bilaspur Minor Porn Addict: विक्टिम और आरोपी लड़का, दोनों अपने परिजनों के साथ कॉलोनी के एक लेबर क्वार्टर में रहते थे. बच्ची चॉकलेट लेने के लिए दुकान गई थी. लेकिन वो लौटी नहीं. पूरा मामला क्या है?

Advertisement
post-main-image
नाबालिग आरोपी पर आरोप है कि वो पोर्न वीडियो देखता था. (फ़ोटो - आजतक)

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर ज़िले में एक 14 साल के एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है. आरोप है कि पहले उसने पांच साल की बच्ची का रेप करने की कोशिश की और फिर उसका मर्डर कर दिया. पुलिस के मुताबिक़, लड़के ने उन्हें बताया कि उसे ‘पोर्न वीडियो देखने की लत’ है (Attempting Rape After Watching Porn).

Advertisement

बच्ची कई घंटों तक लापता थी, जिसके बाद घरवालों ने उसे खोजा. लेकिन वो नहीं मिली. बाद में एक रेजिडेंशियल कॉलोनी के अंडर कंस्ट्रक्शन मकान में उसका शव मिला. घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के बेहतराई इलाक़े की है. जुवेनाइल जस्टिस (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) एक्ट के प्रावधानों के तहत नाबालिग आरोपी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है. उसे जल्द ही जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.

पूरा मामला क्या है?

विक्टिम बच्ची के परिवार वालों ने सरकंडा थाने में घटना को लेकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में लगाए गए आरोपों के मुताबिक़, बच्ची 24 फ़रवरी की शाम क़रीब 7-7.30 बजे चॉकलेट लेने के लिए दुकान गई थी. लेकिन बहुत देर तक वो लौटी नहीं. ऐसे में अगले दिन बच्ची के पिता पुलिस के पास पहुंचे. इसी दौरान किसी ने पुलिस अधिकारियों और बच्ची के पिता को बताया बच्ची की लाश पास की एक बिल्डिंग की छत पर मिली है.

Advertisement

ऐसे में पुलिस अधिकारी मौक़े पर पहुंचे. वहां देखा कि बच्ची की लाश अर्धनग्न हालत में पड़ी थी. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. यहां बता दें, विक्टिम और आरोपी लड़का, दोनों अपने परिजनों के साथ एक ही कॉलोनी के एक लेबर क्वार्टर में रहते थे. बाद में अज्ञात व्यक्ति के ख़िलाफ़ BNS की धारा 103 (1) (जान-बूझकर किसी की हत्या करना) और 194 (सार्वजनिक शांति भंग करना) के तहत मामला दर्ज किया गया.

फिर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान पुलिस ने मजदूरों के साथ-साथ उनके बच्चों से भी पूछताछ की. पूछताछ के दौरान नौ संदिग्धों की पहचान की गई. इन्हीं नौ में ये 14 साल का नाबालिग आरोपी भी शामिल था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अंडरकंस्ट्रक्शन साइट के CCTV फ़ुटेज खंगाले गए. जिसमें लड़का, विक्टिम लड़की को अपने साथ ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है.

फिर पुलिस ने लड़के को हिरासत में ले लिया. बाद में उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक़,

Advertisement

लड़के ने पुलिस को बताया कि उसे पोर्न फ़िल्में देखने की लत है. जब उसने लड़की को अकेला देखा, तो वो उसे अंडरकंस्ट्रशन मकान में ले गया.

पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि लड़के ने विक्टिम के साथ रेप करने की कोशिश की. जब लड़की ने उसका विरोध किया, तो उसने पत्थर और लकड़ी से हमला कर उसे मार डाला. लड़के को जल्द ही किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.

आजतक से जुड़े मनीष शरण की ख़बर के मुताबिक़, बच्ची के रेप की कोशिश से पहले भी आरोपी नाबालिग ने पोर्न वीडियो देखा था. उधर विक्टिम बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया है कि वो 24 फ़रवरी को देर रात तक बच्ची को ढूंढती रहीं. लेकिन वो मिली नहीं. ऐसे में उन्होंने परेशान होकर शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने लगभग 2 बजे रात तक कई गलियों में जाकर बच्ची को खोजा था. लेकिन बिल्डिंग के पास वो नहीं पहुंच पाई थीं. अब उन्होंने बच्ची के लिए न्याय की मांग की है.

(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट के साथ)

वीडियो: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट का फैसला बदला, ये हैं नए नियम

Advertisement