The Lallantop

बिहार के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की घर के बाहर हत्या, 6 साल पहले बेटे का भी मर्डर हुआ था

Magadh Hospital Owner Murder: गोपाल खेमका बड़े बिजनेसमैन और मगध अस्पताल के मालिक थे. गोपाल के भाई शंकर का कहना है कि अधिकारी गोलीबारी के क़रीब तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे.

Advertisement
post-main-image
गोपाल खेमका मगध अस्पताल के मालिक भी हैं. (फ़ोटो- Facebook)

बिहार के बड़े बिजनेसमैन गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. राजधानी पटना के गांधी मैदान इलाक़े में शुक्रवार, 04 जुलाई की देर रात ये घटना घटी. अज्ञात हमलावरों ने गोपाल के आवास के पास उन पर फायरिंग कर दी. गोपाल के परिवार ने मामले में पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं. छह साल पहले उनके बेटे की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

आजतक की ख़बर के मुताबिक़, गोपाल बड़े बिजनेसमैन और मगध अस्पताल के मालिक थे. राम गुलाम चौक इलाके में मौजूद गोपाल खेमका के आवास के पास अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया. जिससे मौक़े पर ही उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

पटना की SP दीक्षा ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि पुलिस को 4 जुलाई की रात क़रीब 11 बजे हत्या की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि घटनास्थल से एक गोली और एक खोखा बरामद किया गया है. आगे की जांच जारी है. SP दीक्षा ने आगे बताया,

Advertisement

मामले की जांच के लिए CCTV कैमरे खंगाले जा रहे हैं. आरोपियों की तलाश के लिए हर संभव मदद ली जा रही है.

SP दीक्षा ने शक जताया कि हमलावर बाइक से आए होंगे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली के लाजपत नगर में नौकर ने मालकिन और बेटे की हत्या कर दी, महिला की डांट से भड़क गया था

Advertisement
परिवार का दावा

गोपाल खेमका के भाई शंकर खेमका ने मामले में पुलिस पर ‘उदासीनता’ के आरोप लगाए हैं. इंडिया टुडे के इनपुट के मुताबिक़, शंकर ने कहा कि अधिकारी गोलीबारी के क़रीब तीन घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे. शंकर ने कहा,

मेरे भाई घर वापस आ रहे थे. रात क़रीब 11:40 बजे हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं.

शंकर ने दावा किया कि पुलिस रात 2:30 बजे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी. बता दें, गोपाल के बेटे गुंजन खेमका की भी हत्या छह साल पहले वैशाली के औद्योगिक थाना इलाक़े में की गई थी.

वीडियो: ऑपरेशन सिंदूर में शामिल कमांडो ने की पत्नी की हत्या, सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा

Advertisement