The Lallantop

DU ने MA संस्कृत सिलेबस से मनुस्मृति हटाई, अब ये ग्रंथ पढ़ाया जाएगा

VC योगेश सिंह ने जून में ही साफ कर दिया था कि DU किसी भी कोर्स में मनुस्मृति नहीं पढ़ाएगा.

Advertisement
post-main-image
फैसला यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने अपने इमरजेंसी पावर्स का इस्तेमाल करते हुए लिया है. (फोटो- PTI)

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) ने MA संस्कृत के तीसरे सेमेस्टर के सिलेबस में बड़ा बदलाव किया है. विवादों से घिरी मनुस्मृति को सिलेबस (Delhi University removed Manusmriti) से हटा दिया गया है. इसकी जगह प्राचीन ग्रंथ शुक्रनीति को जोड़ा गया है. ये फैसला यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश सिंह ने अपनी ‘इमरजेंसी पावर्स’ का इस्तेमाल करते हुए लिया है. जल्द ही इसे एग्जीक्यूटिव काउंसिल की मीटिंग में फाइनल अप्रूवल के लिए रखा जाएगा.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

DU ने मनुस्मृति को लेकर लगातार बढ़ते विरोध और सोशल मीडिया पर छिड़े विवादों के बीच ये कदम उठाया है. विपक्षी पार्टियों, स्टूडेंट ग्रुप्स और एक्टिविस्ट्स ने मनुस्मृति को सिलेबस में शामिल करने पर DU को निशाना बनाया था. जून 2025 में जब संस्कृत डिपार्टमेंट ने इसे 'धर्मशास्त्र स्टडीज' कोर्स में रिकमेंडेड रीडिंग के तौर पर जोड़ा, तो काफी बवाल हुआ ता. स्टूडेंट्स ने इसे जातीय भेदभाव और लैंगिक असमानता को बढ़ावा देने वाला बताया. 

इंडिया टुडे से जुड़े अनमोल नाथ बाली की रिपोर्ट के मुताबिक VC योगेश सिंह ने तब ही साफ कर दिया था कि डीयू किसी भी कोर्स में मनुस्मृति नहीं पढ़ाएगा.

Advertisement

DU के एक टीचर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा,

"हमारा इरादा विवादास्पद कॉन्टेंट पढ़ाने का कभी नहीं था, लेकिन अनावश्यक कंट्रोवर्सी से बचने के लिए ये स्टेप लिया गया."

शुक्रनीति पढ़ाई जाएगी

शुक्रनीति संस्कृत का एक ग्रंथ है. माना जाता है कि इसकी रचना गुरु शुक्राचार्य ने की थी. हिंदू माइथोलॉजी में शुक्राचार्य एक ऐसे गुरु हैं जो दैत्यों को भी परामर्श देते थे. ये टेक्स्ट पॉलिटिक्स, गवर्नेंस, एथिक्स और मिलिट्री स्ट्रैटेजी पर फोकस करता है. DU का मानना है कि इसे सिलेबस में जोड़ने से स्टूडेंट्स प्राचीन इंडियन गवर्नेंस थ्योरीज को मॉडर्न एडमिनिस्ट्रेशन के संदर्भ में समझ सकेंगे.

Advertisement

नए सिलेबस में स्टूडेंट्स को ये टॉपिक्स पढ़ाए जाएंगे

कोष निरूपण: स्टेट रिसोर्सेस और फाइनेंशियल मैनेजमेंट की पॉलिसीज.
लोकधर्म निरूपण: सोसाइटी के एथिकल रूल्स और गुड गवर्नेंस.
राष्ट्र निरूपण: नेशन कॉन्सेप्ट और स्टेट ऑपरेशंस.
सैन्य एवं दुर्ग निरूपण: मिलिट्री स्ट्रैटजीज और फोर्टिफिकेशन टेक्नीक्स.

रिपोर्ट के मुताबिक मनुस्मृति के सिलेबस से ये पार्ट्स हटा दिए गए हैं

 चैप्टर 2: धर्म और संस्कार.

चैप्टर 6: वानप्रस्थ आश्रम.

चैप्टर 7 और 9 (श्लोक 1-102): राजधर्म और पुत्र के प्रकार.

चैप्टर 12: प्रायश्चित विधियां.

वीडियो: मनुस्मृति जलाकर सिगरेट पीने वाली लड़की ने पूरी कहानी बता दी

Advertisement