The Lallantop

कांग्रेस नेता के खिलाफ केस दर्ज, 'आपत्तिजनक वीडियो' मामले में पार्टी ने पद से भी हटाया

मामला जिला कांग्रेस कमेटी बागपत के अध्यक्ष यूनुस चौधरी के वायरल हुए ‘आपत्तिजनक वीडियो’ का है, जिसके बाद पार्टी ने उन्हें पद से हटा दिया. वहीं पुलिस ने भी यूनुस चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया है. यूनुस चौधरी का दावा है कि उनके विरोधियों ने ‘राजनीतिक साजिश’ के तहत वीडियो एडिट करके वायरल किया है.

post-main-image
वायरल वीडियो में कथित तौर पर यूनुस चौधरी एक युवती के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं. (तस्वीर: इंडिया टुडे)

यूपी की बागपत पुलिस ने जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष यूनुस चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किया है. मामला यूनुस चौधरी के वायरल हुए ‘आपत्तिजनक वीडियो’ का है. बता दें कि इस वीडियो के सामने आने बाद कांग्रेस ने यूनुस चौधरी को उनके पद से हटा दिया है. वहीं एक पुलिस अधिकारी ने रविवार, 3 नवंबर को यूनुस चौधरी के खिलाफ केस दर्ज किए जाने की जानकारी दी. ये मामला बड़ौत थाने में दर्ज किया गया है. 

वायरल वीडियो में कथित तौर पर यूनुस चौधरी एक युवती के साथ अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं. यूनुस चौधरी का दावा है कि उनके विरोधियों ने ‘राजनीतिक साजिश’ के तहत वीडियो एडिट करके वायरल किया है. 

बड़ौत थाने के SHO मनोज चहल ने रविवार, 3 नवंबर को न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि 19 साल की युवती की मां ने इसकी शिकायत की थी. उनकी शिकायत के आधार पर यूनुस चौधरी के खिलाफ BNS की धारा 75(1) (यौन उत्पीड़न) और 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, हाव-भाव या कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना की जांच की जा रही है.

SHO ने कहा,

"सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी."

इस मामले को लेकर यूपी कांग्रेस के प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने न्यूज एजेंसी PTI से बात की. उन्होंने बताया कि पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय की ओर से चौधरी को पद से हटाने के लिए लेटर जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- चोरी के आरोप में महिला से बदसलूकी, सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया, पुलिस आई तो बड़ा खुलासा हुआ!

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय की ओर से जारी इस लेटर में लिखा गया,

"प्रिय बन्धु, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद पर रहते हुए आप पर जो आरोप लग रहे हैं. उससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है. अतः आपको जिला कांग्रेस कमेटी बागपत के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से पदमुक्त किया जाता है."

 

Image
कांग्रेस ने पत्र जारी किया है

इस मामले में यूनुस चौधरी से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उन्होंने फोन का जवाब नहीं दिया. हालांकि, सोशल मीडिया पर दिए एक बयान में यूनुस चौधरी ने दावा किया है कि वायरल वीडियो उनके विरोधियों द्वारा 'राजनीतिक साजिश' का हिस्सा है. उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए 'वीडियो एडिट करके सर्कुलेट' किया गया है.

वीडियो: 'कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए...', मंदिर जाकर मुहम्मद यूनुस क्या बोले?