The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bihar woman caught stealing jewelry held hostage head shaved bagaha west champaran

चोरी के आरोप में महिला से बदसलूकी, सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया, पुलिस आई तो बड़ा खुलासा हुआ!

घटना बिहार के पश्चिम चंपारण ज़िले की है. बताया गया कि जब महिला चोरी करके भाग रही थी, तभी गांव की एक लड़की ने उसे देख लिया. बाद में, पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
Bihar woman caught stealing jewelry
पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. ( प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
pic
हरीश
3 नवंबर 2024 (Updated: 3 नवंबर 2024, 04:57 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले में भीड़ ने कथित तौर पर चोरी के नाम पर एक महिला के साथ बदसलूकी की.  बताया जा रहा है कि भीड़ ने महिला का सिर मुंडवा दिया. और इसके बाद उसे गांव की सड़क पर घुमाया गया है. महिला पर आरोप है कि उसने गांव के एक घर में घुसकर गहने और नकदी चोरी करने की कोशिश की. लेकिन इसी बीच, उसे किसी ने देख लिया. मौक़े पर पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों से महिला को छुड़ा लिया है. पुलिस का कहना है कि महिला को हिरासत में लिया गया है.

आजतक की ख़बर के मुताबिक़, घटना बगहा इलाक़े के वाल्मीकि थाना क्षेत्र की है. महिला पर आरोप है कि उसने गांव के सत्तन चौरसिया के घर से चोरी की थी. इसी दौरान गांव वालों ने उसे पकड़ लिया. कथित तौर पर जब महिला चोरी करके भाग रही थी, तभी गांव की सरिता कुमारी नाम की लड़की ने उसे पकड़ने की कोशिश की.

बताया गया कि महिला ने सरिता पर नशीला पाउडर छिड़क दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. इससे गांव वाले और ग़ुस्सा हो गए और उन्होंने महिला की पिटाई शुरू कर दी. इस दौरान पर गांव वालों ने उमरावती के हाथ बांधकर उसके बाल भी काट दिए. इस पूरे प्रकरण के दौरान ही किसी ने 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस को ख़बर दे दी थी.

ये भी पढ़ें - अलीगढ़ में मॉब लिचिंग, चोरी के शक में कर दी पीट-पीटकर हत्या

दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, PTC बंशीधर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम मौक़े पर पहुंची और महिला को गांव वालों से छुड़ा लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया है कि महिला के पास से चोरी का सामान बरामद हुआ है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. उनका कहना है कि आरोपी महिला चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच के बाद उसे जेल भेजा जाएगा.

वीडियो: बेगारी करने से किया मना तो पेड़ से उल्टा लटका हाथ-पैर बांधकर सिर मुंडवाया

Advertisement

Advertisement

()