भारत पाकिस्तान के बीच सीज़फायर का एलान हो गया है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी. उन्होंने कहा, पाकिस्तान के मिलिटरी ऑपरेशन के डायरेक्टर ने 10 मई की दोपहर 3.35 बजे भारत को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष आज शाम 5 बजे IST से जमीन, हवा और समुद्र पर गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों की ओर से निर्देश दिए गए हैं. इस बारे में और जानने के लिए देखें वीडियो.