The Lallantop
Logo

सीज़फायर तोड़ने पर भारत ने ऐसे दिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब

Pakistan Drone Attack: इस एपिसोड में हम पाकिस्तान की ओर से हाल ही में किए गए ड्रोन हमले और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं. इस तनाव के बढ़ने का कारण क्या था? जानने के लिए देखें वीडियो

सीजफायर का उल्लघंन होने के बाद विदेश मंत्रालय ने 10 मई की रात 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पिछले कुछ घंटों से इस समझौते का पाकिस्तान की तरफ से घोर उल्लंघन हो रहा है. भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है और इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है. उन्होंने कहा कि सेना ने इस स्थिति पर नजर रखी हुई है और सेना को ठोस और सख्त कदम उठाने के आदेश दे दिए गए हैं. पाकिस्तान को भी संदेश दिया कि ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी. इस एपिसोड में हम पाकिस्तान की ओर से हाल ही में किए गए ड्रोन हमले और नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में विस्तार से बात कर रहे हैं. इस तनाव के बढ़ने का कारण क्या था? भारत ने इस पर क्या प्रतिक्रिया दी और भारतीय सशस्त्र बलों ने सीमा पार क्या रणनीतिक संदेश भेजा? जानने के लिए देखें वीडियो.

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स