The Lallantop

IIT-IIM की तर्ज पर लॉन्च हुआ IICT काम क्या करेगा? Google, Apple, Meta भी सहयोग करेंगी

IICT को IIT और IIM की तर्ज पर एक नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस रूप में बनाया जाएगा. संस्थान का उद्देश्य प्रतिभा को खोजना और इनोवेशन को बढ़ावा देना है. साथ ही AVGC-XR सेक्टर में ग्लोबल स्टैंडर्ड्स को बढ़ावा देकर रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बदलना है.

post-main-image
IICT के लिए NVIDIA, Google, Apple, Microsoft, Meta, Star India और Adobe जैसी कंपनियों के साथ कोलैबोरेशन किया गया है. (फोटो- PTI)

भारत में क्रिएटिव कॉन्टेंट बनाने वालों और इस सेक्टर में काम करने वालों के लिए नया Bonanza होने वाला है! केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने WAVES 2025 समिट में एक ऐसा एलान कर दिया, जो देश के एनिमेशन, गेमिंग और डिजिटल वर्ल्ड के दीवानों को खूब भाएगा. सरकार ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी (IICT) लॉन्च किया है. ये कोई छोटा-मोटा इंस्टीट्यूट नहीं, बल्कि IIT और IIM की तर्ज पर बनने वाला क्रिएटिविटी का महाकुंभ है, जो एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी (AVGC-XR) सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा.

बात सीधी है. भारत में क्रिएटिव इंडस्ट्री तेजी से बढ़ रही है. 'बाहुबली' और 'RRR' जैसी फिल्मों ने दुनिया को दिखा दिया कि हमारे पास टैलेंट की कमी नहीं. लेकिन अब सरकार ने सोचा, क्यों न इस टैलेंट को और निखारा जाए? बस, यहीं से IICT की कहानी शुरू होती है. ये इंस्टीट्यूट मुंबई में बन रहा है, जो पहले से ही देश का क्रिएटिव हब है. और हां, ये कोई कागजी प्लान नहीं है, काम शुरू हो चुका है! पहले फेज में मुंबई के पेडर रोड पर NFDC बिल्डिंग में IICT की शुरुआत हो गई है, जहां गेमिंग लैब, एनिमेशन स्टूडियो, वर्चुअल प्रोडक्शन सेटअप और स्मार्ट क्लासरूम जैसी हाई-टेक सुविधाएं हैं.

IICT की स्थापना भी हवाई नहीं है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को इसके लिए FICCI और CII का सहयोग भी मिलेगा. यानी, ये पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप का कमाल होगा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इसे IIT और IIM की तर्ज पर एक नेशनल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस रूप में बनाया जाएगा. संस्थान का उद्देश्य प्रतिभा को खोजना और इनोवेशन को बढ़ावा देना है. साथ ही AVGC-XR सेक्टर में ग्लोबल स्टैंडर्ड्स को बढ़ावा देकर रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बदलना है. 

इसकी जानकारी देते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा,

“IICT एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए उत्प्रेरक का काम करेगा, जिससे इसके वैश्विक विस्तार में मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री मोदी ने इसके लिए 400 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, और महाराष्ट्र सरकार ने भूमि उपलब्ध कराई है. NVIDIA, Google, Apple, Microsoft, Meta, Star India और Adobe जैसी कंपनियां IICT को विश्व स्तरीय संस्थान बनाने के लिए सहयोग कर रही हैं. WAVES और IICT एक प्रमुख केंद्र के रूप में मुंबई की भूमिका को और मजबूत करेंगे.”

केंद्रीय मंत्री ने ये भी बताया कि दूसरे चरण में गोरेगांव के फिल्म सिटी में एक समर्पित 10 एकड़ का कैंपस विकसित किया जाएगा. जिससे संस्थान की क्षमताओं और पहुंच का और विस्तार होगा. आने वाले सालों में सरकार देश भर में IICT के रीजनल सेंटर्स खोलने की योजना भी बना रही है.

तो दोस्तों, बात साफ है. IICT के साथ भारत क्रिएटिविटी की दुनिया में नया बॉस बनने जा रहा है! मुंबई से शुरू होकर IICT के सेंटर्स पूरे देश में फैलेंगे. अगर आप भी क्रिएटिव फील्ड में कुछ बड़ा करना चाहते हो, तो IICT पर नजर रखिए. ये वो लॉन्च पैड है, जो आपको ग्लोबल स्टेज पर ले जा सकता है. और हां, सरकार का ये मास्टर स्ट्रोक न सिर्फ क्रिएटर्स के लिए, बल्कि भारत की डिजिटल इकॉनमी के लिए भी गेम-चेंजर होगा.

वीडियो: बजट 2025 में IIT और मेडिकल की सीटों को लेकर कौन से बड़े ऐलान हुए?