The Lallantop

भोपाल में सनसनीखेज हत्या: तीसरी पत्नी के प्रेमी ने पति को मार कर कुएं में फेंका, दूसरी पत्नी को मिला शव

Madhya Pradesh के Bhopal में एक कुएं से 60 वर्षीय भायालाल रजक का शव बरामद हुआ. शव बोरे, कंबल और साड़ी में लपेटकर रस्सियों से बांधा गया था. जांच में पता चला कि भायालाल की तीन शादियां हुई थीं. तीसरी पत्नी मुन्नी का प्रॉपर्टी डीलर लल्लू कुशवाहा से अफेयर था. दोनों ने साथी धीरज के साथ मिलकर 30 अगस्त की रात भायालाल की हत्या कर शव कुएं में फेंक दिया.

Advertisement
post-main-image
कुएं में पड़ा मिला व्यक्ति का शव (PHOTO-India Today)

मध्य प्रदेश (MP Found In Well) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. राजधानी भोपाल के एक गांव में एक कुएं के भीतर एक व्यक्ति का शव मिला है. 60 साल के इस व्यक्ति का शव बोरे और कंबल में लिपटा हुआ था. साथ ही शव को साड़ी और रस्सियों से बांधा गया था. इस हालत में शव मिलने की घटना ने पूरे क्षेत्र के लोगों को सकते में डाल दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
तीसरी पत्नी, प्रॉपर्टी डीलर से अफेयर

मृतक की पहचान 60 वर्षीय भायालाल रजक के रूप में हुई है. भायालाल की तीन शादियां हुई थीं और इन्हीं तीनों शादियों के इर्द-गिर्द इस पूरे कत्ल की कहानी घूमती है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, भायालाल की पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई. इसके बाद उसने गुड्डी बाई नामक महिला से दूसरी शादी की. इस शादी से भायालाल को कोई संतान नहीं हुई. संतान की चाह में भायालाल ने गुड्डी बाई की ही छोटी बहन विमला रजक उर्फ मुन्नी से तीसरी शादी कर ली.

रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के कुछ ही समय बाद भायालाल की तीसरी पत्नी मुन्नी का एक प्रॉपर्टी डीलर के साथ अफेयर हो गया. लल्लू कुशवाहा नाम का प्रॉपर्टी डीलर अक्सर उनके घर पुश्तैनी जमीन की डील को लेकर आता-जाता था. लल्लू से प्रेम होने के बाद मुन्नी ने अपने पति भायालाल को ठिकाने लगाने का षड्यंत्र रचा.

Advertisement
लवर के साथ मिलकर ठिकाने लगा दिया

मुन्नी और लल्लू के प्रेम में भायालाल रोड़ा बन रहा था. लिहाजा, दोनों ने मिलकर भायालाल को मारने का प्लान बनाया. 30 अगस्त की रात भायालाल अपने घर में अकेले सो रहा था. उसी समय लल्लू कुशवाहा अपने साथी धीरज के साथ वहां पहुंचा और भायालाल के सिर पर लोहे की रॉड से वार किया. भायालाल की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद दोनों ने शव को बोरे और कंबल में लपेटकर साड़ी और रस्सी से बांध दिया. फिर अनूपपुर स्थित घर के पीछे कुएं में फेंक दिया.

(यह भी पढ़ें: पत्नी से झगड़े के बाद बाइक कुएं में फेंकी, निकालने की कोशिश में डूबा, बचाने गए चार दोस्तों की भी मौत)

कुछ दिनों बाद भायालाल की दूसरी पत्नी ने देखा कि कुएं में कुछ तैर रहा है. जब उसने ध्यान से देखा तो सन्न रह गई, क्योंकि कुएं में भायालाल का शव उतराया हुआ था. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और कुएं का पूरा पानी पंप से निकालने के बाद शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुन्नी, उसके प्रेमी लल्लू कुशवाहा और उसके साथी धीरज को हत्या और साजिश के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

वीडियो: पंजाब: कुएं में नरकंकाल मिले, भारतीय सैनिकों के होने का रिसर्च में दावा, क्रूरता रोंगटे खड़े कर दे

Advertisement