The Lallantop
Logo

जीएसटी घटने के बाद Tata, Mahindra और Renault की गाड़ियों के नए रेट सामने आ गए हैं

इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% जीएसटी बरकरार है. महिंद्रा ने 6 सितंबर से कीमतों में ₹1.56 लाख तक की कमी की है.

Advertisement

टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और रेनॉल्ट इंडिया सहित भारत के प्रमुख वाहन निर्माताओं ने 56वें ​​जीएसटी परिषद द्वारा कारों और ऑटो घटकों पर कर दरों में कटौती के फैसले के बाद अपने यात्री वाहन रेंज में महत्वपूर्ण कीमतों में कटौती की घोषणा की है. छोटी कारों पर अब 28% से घटकर 18% जीएसटी लगेगा, जबकि बड़ी कारों और एसयूवी पर बिना उपकर के 40% का फ्लैट स्लैब है. इलेक्ट्रिक वाहनों पर 5% जीएसटी बरकरार है. महिंद्रा ने 6 सितंबर से कीमतों में ₹1.56 लाख तक की कमी की है, टाटा मोटर्स ने 22 सितंबर से ₹1.55 लाख तक और रेनॉल्ट ने उसी तारीख से ₹96,395 तक की कमी की है. इन संशोधित दरों से आगामी त्यौहारी सीजन के दौरान मांग बढ़ने की उम्मीद है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement