The Lallantop

कोलकाता में बर्थडे के दिन लड़की के साथ गैंगरेप, पार्टी के बहाने फ्लैट पर ले गए, रातभर शोषण किया

West Bengal की राजधानी Kolkata में एक 20 साल की युवती ने गैंगरेप का केस दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि दो जानकारों ने उसके बर्थडे सेलिब्रेशन पर सामूहिक बलात्कार किया. फिलहाल, दोनों आरोपी फरार हैं.

Advertisement
post-main-image
कोलकाता गैंगरेप के आरोपी चंदन मलिक (बाएं) और द्वीप बिस्वास (दाएं) . ( India Today)
author-image
अनुपम मिश्रा

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक युवती का उसके बर्थडे सेलिब्रिशन के दौरान कथित तौर पर गैंगरेप किया गया. 20 साल की पीड़ित युवती ने अपने दो जानकारों पर सामूहिक बलात्कार करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि पूजा कमेटी में शामिल कराने के बहाने दोनों ने उसके साथ मेलजोल बढ़ाया था. आरोपियों की पहचान चंदन मलिक और द्वीप (दीप) बिस्वास के तौर पर हुई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े अनुपम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता की कुछ महीने पहले ही चंदन मलिक से मुलाकात हुई थी. मलिक ने पीड़िता से खुद को साउथ कोलकाता पूजा कमेटी का हेड बताया था. इसके बाद उसने द्वीप से पीड़िता की मुलाकात कराई.

दोनों ने कथित तौर पर पीड़िता को पूजा कमेटी में शामिल कराने का वादा किया. इस तरह तीनों के बीच बातचीत होने लगी. शुक्रवार, 5 सितंबर को पीड़िता का जन्मदिन था. इसी रात आरोपी पीड़ित युवती को रेजेंट पार्क इलाके में एक फ्लैट पर ले गए. यहां तीनों ने खाना खाया.

Advertisement

जब पीड़िता जाने लगी तो आरोपियों ने कथित तौर पर दरवाजा बंद कर दिया. इसके बाद आरोप है कि दोनों आरोपियों ने युवती का उत्पीड़न किया और यौन शोषण किया. अगली सुबह किसी तरह युवती वहां से भागकर घर पहुंची.

पीड़िता ने हरिदेवपुर थाने में जानकर पूरी घटना बताई और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आधिकारिक बयान में कहा,

"पीड़िता ने हरिदेवपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई. FIR में नामजद आरोपी चंदन मलिक शिकायतकर्ता को मलांचा के पास एक अन्य आरोपी द्वीप बिस्वास के घर ले गया, जहां दोनों ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया और मारपीट की.”

Advertisement

दोनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. पुलिस ने लोगों से आरोपियों की जानकारी देने की अपील की है.

वीडियो: गुजरात में मंदिर का रोपवे टूटा, 6 लोगों की मौत, अब तक क्या पता चला?

Advertisement