भारतीय उपमहाद्वीप एकल सांस्कृतिक कभी नहीं रहा. ये कई संकृतियों का समुच्चय है. वजह: अलग-अलग समय पर यहां अलग-अलग वंशों ने राज किया. मसलन तुर्क आए, अफ़गान आए, ब्रिटिश आए. मुगल तो आकर, यहीं के हो गए. वैदिक काल के बाद से कई देशी और विदेशी ताकतों ने इस सबकॉन्टिनेंट पर रूल किया और अपने-अपने तरीके से इसके इतिहास को बनाया और बिगाड़ा भी. इनमें से 5 साम्राज्य ऐसे रहे, जिन्होंने भारत के सबसे बड़े हिस्से पर शासन किया. कौन थे ये 5 महत्वपूर्ण साम्राज्य, जानने के लिए देखें वीडियो.
तारीख: कहानी उन 5 साम्राज्यों की जिन्होंने हिंदुस्तान का इतिहास गढ़ा
मौर्यों से लेकर मुगलों तक वो 5 बड़े साम्राज्य, जिनका ढाई हज़ार बरस के दरमियान भारत में सबसे ज़्यादा दबदबा रहा.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement