The Lallantop

ड्रीमलाइनर हादसे के बाद एयर इंडिया का बड़ा फैसला, विमानों में होंगे हाई-टेक बदलाव

Air India Boeing 787-8 Dreamliner को अपग्रेड करने पर काम कर रहा है. इस प्रोग्राम के तहत 26 ड्रीमलाइनर विमानों में से 7 की हैवी सर्विसिंग भी होगी. इससे लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के समय पर संचालन और सुरक्षा में सुधार होगा.

Advertisement
post-main-image
एयर इंडिया ड्रीमलाइनर में बड़े बदलाव करने जा रही है. (इंडिया टुडे)

एयर इंडिया (Air India) ने अपने बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर (Boeing 787-8 Dreamliner) विमानों को अपग्रेड करना शुरू कर दिया है. कंपनी की ओर से बताया गया कि यह अपग्रेडेशन 400 अमेरिकी डॉलर (करीब 3,340 करोड़ रुपए) के एक बड़े प्रोग्राम का हिस्सा है. इस प्रोग्राम के तहत विमानों को आधुनिक और ज्यादा भरोसेमंद बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है.

Advertisement

इसके अलावा एयर इंडिया अपने पुराने एयरबस A320neo नैरो-बॉडी जेट विमानों के मॉडर्नाइजेशन पर भी काम कर रही है. एविएशन कंपनी का ये फैसला 12 जून को एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर 787-8 विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद आया है. अहमदाबाद हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद ही ये विमान एक मेडिकल हॉस्टल से टकरा गया था. इस हादसे में कुल 260 लोगों की जान गई थी.

एयर इंडिया के इस प्रोग्राम के तहत 26 ड्रीमलाइनर विमानों में से 7 की हैवी सर्विसिंग भी होगी. इससे लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के समय पर संचालन और सुरक्षा में सुधार होगा. एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया, 

Advertisement

नए बदलावों से हमारे पुराने विमान भी नए विमानों की तरह आधुनिक हो  जाएंगे. यात्रियों को ज्यादा आराम मिलेगा. और क्रू को ज्यादा भरोसेमंद ऑपरेशन करने में मदद मिलेगी.

कंपनी के मुताबिक, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर के लिए चल रहे 'रिलायबिलिटी इनहांसमेंट प्रोग्राम' में एवियोनिक्स को अपडेट किया जा रहा है और जरूरी पुर्जों को बदला जा रहा है, ताकि विमान नए नियमों के मानकों पर खरा उतर सके.

नैरो-बॉडी जेट विमानों के मॉडर्नाइजेशन पर भी चल रहा काम

एयर इंडिया ने नैरो-बॉडी जेट विमानों के अपग्रेडेशन के लिए सितंबर 2024 में  A320neo रेट्रोफिट कार्यक्रम शुरू किया था. इस प्रोजेक्ट के तहत 27 पुराने A320neo विमानों में नए केबिन लगाए जा रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें - ‘हादसे के बेहद करीब था विमान...’ एयर इंडिया फ्लाइट में बैठे कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने सुनाई आपबीती

9 अगस्त 2025 तक 16 A320neo विमानों का रेट्रो-फिटिंग किया जा चुका है. 15 वां विमान 9 अगस्त को सर्विस में वापस आ गया और 16 वां विमान 11 अगस्त को आने वाला है. बाकी 11 विमानों का काम सितंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है. 

वीडियो: एयर इंडिया के एक और ड्रीमलाइनर में आई गड़बड़ी, कराई इमरजेंसी लैंडिंग

Advertisement