The Lallantop

राजस्थान में 123 शिक्षकों पर केस, गहलोत सरकार में धोखे से नौकरी पाने का आरोप

Rajasthan REET Scam: राजस्थान की शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2018 से 2019 के दौरान ये कथित गड़बड़ियां हुई हैं. आरोप है कि इन शिक्षकों ने डमी कैंडिडेट बैठाकर और गलत तरीके से नौकरियां पाई हैं.

Advertisement
post-main-image
अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते ये भर्तियां हुई थीं. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)
author-image
शरत कुमार

राजस्थान में पिछले पांच साल की शिक्षक भर्ती की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. शिक्षा विभाग ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) को 123 शिक्षकों की लिस्ट सौंपी है, जिनपर आरोप है कि उन्होंने 2018 और 2019 की राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) में गड़बड़ी कर नौकरी हासिल की. इसके बाद SOG ने सभी 123 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े शरत कुमार की रिपोर्ट के मुुताबिक, अधिकारियों का आरोप है कि इन शिक्षकों ने डमी कैंडिडेट बैठाकर, फर्जी दस्तावेज, संदिग्ध फोटो और हस्ताक्षर के जरिए नौकरियां पाई हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इन 123 शिक्षकों में 95 फीसदी से ज्यादा एक ही जिले जालौर के हैं, जिसे ‘पेपरलीक माफियाओं का गढ़’ माना जाता है.

इन शिक्षकों के खिलाफ IPC की धाराओं- 419 (किसी और का रूप धारण कर धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 467 (कीमती सिक्योरिटी की जालसाजी), 468 (धोखाधड़ी के मकसद से जालसाजी) 471 (जाली दस्तावेज़ का इस्तेमाल करना), 120B (आपराधिक साजिश) के तहत FIR दर्ज की गई है. इसके अलावा राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम के उपाय) अधिनियम, 2022 की संबंधित धाराओं के तहत भी केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कांग्रेस सरकार में 2018 और फिर 2021 में REET परीक्षाएं आयोजित की गईं. 2021 की परीक्षा में बड़े पैमाने पर पेपर लीक के आरोप लगे, जिसके बाद इसे रद्द कर दिया गया. 2022 में एक नई परीक्षा आयोजित की गई, जो अब भी जांच के दायरे में है.

ये भी पढ़ें- 'मंत्री जी से सड़क मांगी तो पूरे गांव का बिजली-पानी बंद करा दिया', राजस्थान के मंत्री पर लगे बड़े आरोप

स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के एडिशनल DG वी के सिंह ने आजतक को बताया,

Advertisement

हमने राजस्थान के सभी विभागों से कहा था कि राजस्थान में जिस तरह से बड़े स्तर पर पेपर लीक हुए, उसे देखते हुए बीते पांच सालों में जिन लोगों की नौकरी लगी है, उनकी विभागीय जांच की जाए. इसी सिलसिले में शिक्षा विभाग ने हमें इन संदिग्ध टीचर्स की लिस्ट सौंपी है. हमने इनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली है और एक-एक करके सभी के बारे में जांच की जाएगी.

बीते दिनों, SOG ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुरक्षा में तैनात एक हेड कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार किया. ये गिरफ्तारी 2021 की सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में हुई. गिरफ्तार हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार यादव, अशोक गहलोत के मुख्यमंत्री रहते उनके पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) थे. दिसंबर 2023 में सरकार बदलने के बाद भी वो उनकी सिक्योरिटी टीम में रहे. आरोप है कि यादव ने गैरकानूनी तरीके से किसी से क्वेश्चन पेपर लिया और उसे अपने बेटे भरत यादव को दे दिया.

वीडियो: राजस्थान SI भर्ती पेपर लीक में क्या गड़बड़ी सामने आई?

Advertisement