The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • K C Venugopal And Several MP In Air India Flight Emergency Diversion

‘हादसे के बेहद करीब था विमान...’ एयर इंडिया फ्लाइट में बैठे कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने सुनाई आपबीती

Air India की इस फ्लाइट में कुल 5 सांसद सवार थे. इनमें के. सी. वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अदूर प्रकाश, के राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस शामिल हैं. एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि की. एयरलाइन ने घटना पर दुख जताया है और विमान की जांच की बात कही है.

Advertisement
K C Venugopal And Several MP In Air India Flight Emergency Diversion
के. सी. वेणुगोपाल ने X (पहले ट्विटर) दी जानकारी. (फाइल फोटो)
pic
रिदम कुमार
11 अगस्त 2025 (Published: 08:13 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Air India की एक और फ्लाइट में गड़बड़ी की खबर सामने आई है. बड़ी बात यह है कि इस फ्लाइट में कांग्रेस सांसद के. सी. वेणुगोपाल समेत कुल 5 सांसद बैठे थे. वेणुगोपाल ने बताया कि फ्लाइट को ऐन मौके पर डायवर्ट किया गया. इतना ही नहीं लैंडिंग के वक्त लगभग हादसे जैसी स्थिति बन गई थी. लेकिन विमान में सवार सभी यात्री बाल-बाल बचे. 

जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया की इस फ्लाइट ने 10 अगस्त को रात 8 बजे तिरुवनंतपुरम से उड़ान भरी. इसे दिल्ली जाना था. लेकिन बीच हवा में तकनीकी दिक्कत की वजह से फ्लाइट को चेन्नई डायवर्ट किया गया. इसमें बैठे कांग्रेस सांसद के. सी. वेणुगोपाल ने X पर लिखा, 

“त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI 2455, जिसमें मैं, कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे, आज भयावह रूप से त्रासदी के करीब पहुंच गई थी. विमान ने देरी से उड़ान भरी. उड़ान भरते ही तेज टर्बुलेंस (हवा में झटके) शुरू हो गया. लगभग एक घंटे बाद कैप्टन ने उड़ान सिग्नल में खराबी के बारे में बताया और फ्लाइट को चेन्नई की तरफ डायवर्ट किया.”

उन्होंने आगे बताया, 

“लगभग दो घंटे तक हम उतरने की इजाजत का इंतजार करते हुए हवा में एयरपोर्ट के चक्कर लगाते रहे. लेकिन जब लैंडिंग होने वाली थी तो पता चला कि उसी रनवे पर एक और विमान था. पायलट ने तुरंत विमान को ऊपर उठा लिया और दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित लैंड कर गया. हमें पायलट की कुशलता और थोड़े भाग्य ने बचाया. लेकिन यात्रियों की सुरक्षा केवल किस्मत पर नहीं छोड़ी जा सकती.” 

उन्होंने DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस मामले की जांच कर जिम्मेदारी तय करने की मांग की. वहीं, बाद में फ्लाइट ने देर रात 1:40 पर चेन्नई से उड़ान भरी और 3:58 बजे दिल्ली पहुंची.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयर इंडिया की इस फ्लाइट में कुल 5 सांसद सवार थे. इनमें  के. सी. वेणुगोपाल, कोडिक्कुनिल सुरेश, अदूर प्रकाश, के राधाकृष्णन और रॉबर्ट ब्रूस शामिल हैं.

उधर, एयर इंडिया ने घटना की पुष्टि की. एयर इंडिया ने कहा कि विमान में तकनीकी खराबी का पता चला था. इसकी वजह से उसे चेन्नई डायवर्ट कर दिया गया. प्रवक्ता ने कहा,

“10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले AI 2455 के केबिन क्रू ने संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम के कारण एहतियातन चेन्नई डायवर्ट कर दिया. विमान चेन्नई में सुरक्षित उतर गया. यहां विमान की जांच की जाएगी.”

एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी भी मांगी है. एयरलाइन ने दावा किया कि उनके लिए यात्रियों और केबिन क्रू की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. यह उड़ान तिरुवनंतपुरम से रात 8 बजे के बाद उड़ान भरी और रात 10.35 बजे चेन्नई पहुंची थी. इसके बाद यह फ्लाइट 1:40 बजे उड़ान भरकर 3:58 बजे दिल्ली पहुंची.

गौरतलब है कि हाल के हफ्तों में एयर इंडिया के कई विमानों में तकनीकी खराबी आने की घटनाएं सामने आई हैं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: एयर इंडिया प्लेन क्रैश की जांच रिपोर्ट पर सवाल क्यों उठे?

Advertisement