The Lallantop
Logo

सेहत: एयर प्यूरीफ़ायर इस्तेमाल करते वक्त ये गलतियां बिल्कुल न करें

एयर प्यूरीफ़ायर कितना असरदार होगा, ये कमरे के साइज़ पर निर्भर करता है.

Advertisement

अब वो वक्त आ गया है, जब साफ हवा एक लग्ज़री है. देश के कई हिस्सों में प्रदूषण से बुरा हाल है. AQI रोज़ नए मुकाम छू रहा है. ऐसे में एयर प्यूरीफ़ायर इस्तेमाल करना एक ज़रूरत बन गया है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि एयर प्यूरीफ़ायर कैसे काम करता है. इसे इस्तेमाल करना क्यों ज़रूरी है. और, एयर प्यूरीफ़ायर इस्तेमाल करने का सही तरीका क्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, क्विक कॉमर्स ऐप्स से दवाइयां मंगवाते हैं? ये गलती न करें. दूसरी, दुनिया का सबसे ख़तरनाक कार्बोहाइड्रेट क्या है? सुनिए. 
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement