कई रिपोर्ट्स का दावा है कि शेफ़ाली ज़रीवाला सालों से एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं. ये कार्डियक अरेस्ट की एक वजह हो सकती है. सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए, एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट क्या होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफ़ाली एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट में विटामिन-C और ग्लूटाथियोन का इस्तेमाल कर रही थीं. विटामिन-C और IV-ग्लूटाथियोन का क्या काम होता है. एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट जैसे बोटॉक्स और IV-ग्लूटाथियोन लेने का क्या रिस्क होता है. क्या एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट जैसे बोटॉक्स और IV-ग्लूटाथियोन से कार्डियक अरेस्ट हो सकता है. अगर हां, तो क्यों. और अगर कोई ऐसे ट्रीटमेंट लेता है, तो किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, यूरिन से आंखें धोने का वीडियो वायरल! ये काम करता है? दूसरी, फाइबर खाते हए ये गलतियां कीं तो शरीर को लगेगा. वीडियो देखें.
सेहत: क्या इस इंजेक्शन ने ले ली एक्टर शेफ़ाली ज़रीवाला की जान?
'कांटा लगा' फ़ेम एक्ट्रेस शेफ़ाली ज़रीवाला की 27 जून को मौत हो गई. शुरुआती रिपोर्ट्स में पता चला उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ. ये ख़बरें भी आईं कि शेफ़ाली एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले रही थीं. जिसकी वजह से उनका बीपी लो हो गया और कार्डियक अरेस्ट हुआ.
Advertisement
Advertisement
Advertisement