The Lallantop

राहुल के बचाव में उतरीं प्रियंका, कहा- 'कौन सच्चा भारतीय, कोर्ट तय नहीं करेगा'

Supreme Court ने 4 अगस्त को लखनऊ में Rahul Gandhi के खिलाफ चल रहे मानहानि के मुकदमे पर रोक लगा दी. लेकिन साथ ही कोर्ट ने उनको भारत-चीन तनाव पर की गई एक टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार भी लगाई.

Advertisement
post-main-image
प्रियंका गांधी ने सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी का बचाव किया है. (इंडिया टुडे, फाइल फोटो)

भारतीय सेना पर दिए बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से राहत तो मिली, मगर सख्त टिप्पणियों के साथ. कोर्ट ने कहा कि कोई सच्चा भारतीय सेना के बारे में इस तरह की बयानबाजी नहीं करता. सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने कोर्ट की टिप्पणी से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा,

 माननीय न्यायधीशों के प्रति पूरा सम्मान बरतते हुए मैं ये कहना चाहती हूं कि न्यायपालिका ये तय नहीं कर सकती कि कौन सच्चा भारतीय है और कौन नहीं है. ये उनके दायरे में नहीं आता. ये सब जज तय नहीं करेंगे.

Advertisement

प्रियंका गांधी ने आगे बताया कि राहुल गांधी के दिल में सेना के लिए आदर और सम्मान है. उन्होंने कहा,

 मेरा भाई कभी भी भारतीय सेना के खिलाफ नहीं बोलेगा. वह उनके प्रति बहुत सम्मान रखता है. उसके बयान का गलत मतलब निकाला गया है.

इससे पहले कांग्रेस सांसद और लोकसभा में पार्टी के व्हिप मनिकम टैगोर ने भी सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से गलत संदेश गया है. ऐसी भाषा का इस्तेमाल आम तौर पर राजनेता करते हैं. लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के व्हिप मणिकम टैगोर ने कहा,

Advertisement

 संसद के सदन में हम लोग किसी को भी एंटी नेशनल कह सकते हैं. हम जजों की निष्ठा पर भी सवाल खड़े कर सकते हैं. लेकिन यह संवैधानिक तौर पर सही नहीं होगा. 

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि शीर्ष अदालत का आदेश राहुल गांधी और विपक्ष के लिए राहत भरा और सकारात्मक रहा है. लेकिन जजों के शब्दों को प्रचारित करके बीजेपी की आईटी सेल एक अलग नैरेटिव बनाने में जुटी है.

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी पर SC की टिप्पणी पर बोले कांग्रेस सांसद, 'हम भी जजों की निष्ठा पर सवाल उठा सकते'

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था?

सुप्रीम कोर्ट ने 4 अगस्त को लखनऊ में राहुल गांधी के खिलाफ चल रहे मानहानि के मुकदमे पर रोक लगा दी. लेकिन साथ ही कोर्ट ने उनको भारत-चीन तनाव पर की गई एक टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार भी लगाई. राहुल गांधी ने 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ों यात्रा के दौरान कहा था कि चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सैनिकों की पिटाई कर रहे हैं. और 2 हजार वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर चीन ने कब्जा कर लिया है.

ये भी पढ़ें - ‘सच्चे भारतीय होते तो...’, SC से राहुल गांधी को राहत तो मिली मगर सख्त टिप्पणियों के साथ

जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की बेंच ने पूछा कि आपको कैसे पता चल गया कि चीन ने भारत की 2 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जा ली? क्या आप वहां थे? आपके पास क्या सबूत था? अगर आप सच्चे भारतीय हैं, तो ऐसी बात नहीं कह सकते. जब सीमा पर झड़प हो तब दोनों तरफ की सेना को नुकसान पहुंचना कोई असमान्य बात नहीं है.

वीडियो: राहुल गांधी के किस दावे पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार?

Advertisement