The Lallantop

पेट से जुड़ी ये दिक्कतें हो सकती हैं ओवेरियन कैंसर के लक्षण

ओवेरियन कैंसर तब होता है, जब ओवरी के सेल्स असामान्य तरीके से बढ़ने लगते हैं. और, अनियंत्रित रूप से बंटकर ट्यूमर बना देते हैं. इस कैंसर को साइलेंट किलर माना जाता है. दरअसल, इसके शुरुआती लक्षण हल्के होते हैं. और, अक्सर हाज़मे से जुड़ी समस्याओं जैसे होते हैं. इसलिए लोग कंफ्यूज़ हो जाते हैं.

Advertisement
post-main-image
समय रहते लक्षण पहचान लिए जाएं तो ओवेरियन कैंसर से बचा जा सकता है (फोटो: Getty Images)

ओवेरियन कैंसर. महिलाओं में होने वाला बहुत ही आम कैंसर है. वर्ल्ड कैंसर रिसर्च फंड के मुताबिक, साल 2022 में दुनियाभर में ओवेरियन कैंसर के लगभग सवा 3 लाख नए मामले सामने आए थे. इनमें से 47 हज़ार से ज़्यादा मामले भारत में मिले थे. वहीं करीब 33 हज़ार भारतीयों की मौत इस कैंसर से हुई थी.

Advertisement
ovarian cancer
ओवेरियन कैंसर महिलाओं को होता है (फोटो: Getty Images)

ओवेरियन कैंसर तब होता है, जब ओवरी के सेल्स असामान्य तरीके से बढ़ने लगते हैं. और, अनियंत्रित रूप से बंटकर ट्यूमर बना देते हैं. इस कैंसर को साइलेंट किलर माना जाता है. दरअसल, इसके शुरुआती लक्षण हल्के होते हैं. और, अक्सर हाज़मे से जुड़ी समस्याओं जैसे होते हैं. इसलिए लोग कंफ्यूज़ हो जाते हैं. और, ओवेरियन कैंसर के लक्षणों को पेट की तकलीफ समझ लेते हैं.

हमने डॉक्टर प्रीति रस्तोगी से पूछा कि हाज़मे से जुड़े कौन-से लक्षण, ओवेरियन कैंसर की तरफ़ इशारा करते हैं?

Advertisement
dr preeti rastogi
डॉ. प्रीति रस्तोगी, डायरेक्टर, ऑब्सट्रेटिक्स एंड गायनेकोलॉजी, मेदांता, गुरुग्राम

ब्लोटिंग

डॉक्टर प्रीति कहती हैं कि ओवेरियन कैंसर का सबसे आम लक्षण है, ब्लोटिंग. यानी पेट फूलना. आमतौर पर पेट तब फूलता है जब आप ज़्यादा खा लेते हैं. या जब पीरियड्स शुरू होने वाले होते हैं. लेकिन, अगर आपके पेट में कई हफ्तों से ब्लोटिंग हो रही है. और, इसकी कोई खास वजह नहीं है. तो ये ओवेरियन कैंसर का लक्षण हो सकता है.

पेट या पेल्विक एरिया में दर्द

Advertisement

दूसरा लक्षण, पेट या पेल्विक एरिया में दर्द होना है. कुछ लोगों को बिल्कुल वैसे ही क्रैंप, वैसी ही ऐंठन महसूस हो सकती है. जैसी पीरियड्स के टाइम पर होती है. ये ऐंठन पूरे पेल्विस में या सिर्फ एक तरफ महसूस हो सकती है. इसलिए, अगर आपके पीरियड्स की डेट अभी नहीं आई है. लेकिन, पेट या पेल्विक एरिया में दर्द बना हुआ है. तो डॉक्टर से मिलना ज़रूरी है.

constipation
डाइट सही होने के बाद बार-बार कब्ज़ या डायरिया होना ओवेरियन कैंसर का लक्षण है (फोटो: Getty Images)

बार-बार कब्ज़ या डायरिया होना 

तीसरा लक्षण, स्टूल से जुड़ा है. अगर आपकी डाइट नॉर्मल है. लेकिन, फिर भी आपको बार-बार कब्ज़ या डायरिया हो रहा है. तो, हो सकता है ये ओवेरियन कैंसर का लक्षण हो. दरअसल, इस कैंसर में होने वाली गांठ, आंतों पर दबाव डाल सकती है. जिससे स्टूल पास करने में परेशानी आ सकती है.

कम भूख

चौथा लक्षण है भूख कम लगना. अगर थोड़ा-सा खाकर ही पेट जल्दी भर जाता है. या भूख कम लगती है. तो ये ओवेरियन कैंसर का लक्षण हो सकता है.

यूरिन से जुड़ी समस्याएं

पांचवा लक्षण, यूरिन से जुड़ा है. अगर आपको बार-बार यूरिन पास करने जाना पड़ता है. यूरिन लीक हो जाता है. अचानक बहुत तेज़ यूरिन लगता है. या फिर ब्लैडर यानी पेशाब की थैली में दर्द या उस पर दबाव महसूस होता है. तो सतर्क हो जाएं. देखिए, ओवरीज़, पेशाब की थैली के पास होती हैं. ओवरी में ज़रा-सा भी बदलाव ब्लैडर और यूरिनरी ट्रैक्ट पर असर डालता है. अगर ओवरी में ट्यूमर बन रहा है. तो वो ब्लैडर पर दबाव डाल सकता है. जिससे ये सारी दिक्कतें आ सकती हैं.

अगर ये लक्षण 2-3 हफ्तों से बने हुए हैं. और, इनके होने की कोई स्पष्ट वजह नहीं है. तो डॉक्टर से ज़रूर मिलें. अगर ओवेरियन कैंसर है, तो समय पर उसका इलाज शुरू होना ज़रूरी है.

(यहां बताई गई बातें, इलाज के तरीके और खुराक की जो सलाह दी जाती है, वो विशेषज्ञों के अनुभव पर आधारित है. किसी भी सलाह को अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से जरूर पूछें. ‘दी लल्लनटॉप ’आपको अपने आप दवाइयां लेने की सलाह नहीं देता.)

वीडियो: सेहतः क्या ओरल सेक्स करने से कैंसर का रिस्क है? सच जान लीजिए

Advertisement