सोशल मीडिया पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के एक बयान से जुड़ी अखबार की कतरन वायरल हो रही है. दावा है कि राजनाथ ने बयान दिया है कि, वोट नहीं देना है तो मत दो लेकिन कम से कम जूते तो मत चलाओ. लेकिन क्या राजनाथ सिंह ने कभी ऐसा बयान दिया था. क्या है पूरे मामले की सच्चाई. यहां देखिए.
पड़ताल: 'वोट नहीं दो लेकिन जूता मत फेंको', क्या राजनाथ सिंह ने ऐसा कहा?
क्या है पूरा मामले की सच्चाई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement