The Lallantop

'वैन पर चढ़ने नहीं दिया तो पप्पू यादव ने तेजस्वी को खरी-खरी सुनाई', इस वीडियो का सच पता लगा

इसी बीच सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में वे एक पत्रकार से बातचीत में तेजस्वी यादव की आलोचना कर रहे हैं. वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा कि महागठबंधन की रैली में 'बेइज्जत' होने के बाद पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के खिलाफ ये बयान दिया है.

Advertisement
post-main-image
पप्पू यादव का तेजस्वी यादव की आलोचना वाले वीडियो की सच्चाई क्या है?

बिहार में 9 जुलाई को बिहार बंद का आयोजन हुआ. यह बंद बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर चल रही कवायद को लेकर था. बंद को लेकर बिहार की विपक्षी पार्टियों ने मार्च निकाला. इसी बीच पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एक वैन में चढ़ने का प्रयास किया तो वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया. उनके साथ धक्कामुक्की होती है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इसी बीच सोशल मीडिया पर पप्पू यादव का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में वे एक पत्रकार से बातचीत में तेजस्वी यादव की आलोचना कर रहे हैं. कहते हैं,

“इसका परिचय क्या है, लालू यादव का बेटा है बस ना? और क्या परिचय है इसका? आज लालू यादव के बेटे से नाम हट जाए, कुत्ता पूछ ले ना. मुखिया चुनाव जीतेंगे लालू यादव के बेटे का नाम हट जाएगा तो?”

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करके कहा जा रहा कि महागठबंधन की रैली में 'बेइज्जत' होने से पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव के खिलाफ ये बयान दिया है.

सुधीर मिश्रा नाम के यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “पप्पू यादव को धक्का खाकर बुद्धि आ गयी. पप्पू यादव के मुताबिक, तेजस्वी के नाम से लालू का नाम हट जाए तों कुत्ता भी नहीं पूछेगा… अब किसी को पिटवा दोगे तो सच बोल ही देगा!”

पप्पू यादव की अभी वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट
पप्पू यादव की अभी वायरल हो रही पोस्ट का स्क्रीनशॉट

इसी तरह के वीडियो कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किए हैं जिनके पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

Advertisement

पड़ताल

क्या यह पप्पू यादव का बयान हालिया है? क्या है इस बयान की सच्चाई? इसका पता लगाना आसान था. कारण? वायरल वीडियो में दो जगह ‘Live Cities’ चैनल का लोगो दिखाई दिए. एक लोगो स्क्रीन की दाहिनी साइड पर और दूसरा पत्रकार के माइक पर. इसकी मदद से यूट्यूब पर खोजबीन करने पर हमें ‘Live Cities मीडिया’ के चैनल पर 16 अक्टूबर, 2020 में अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. वीडियो में 5:44 सेकंड के बाद वायरल क्लिप वाला हिस्सा देख सकते हैं.

पप्पू यादव के वीडियो का स्क्रीनशॉट. (क्रेडिट:Live Cities)
पप्पू यादव के वीडियो का स्क्रीनशॉट. (क्रेडिट:Live Cities)

यानी यह जिस समय का वीडियो है उस वक्त बिहार में विधानसभा चुनाव का प्रचार चल रहा था. पप्पू यादव उस चुनाव में खुद की पार्टी ‘जन अधिकार पार्टी’ के लिए प्रचार कर रहे थे. उस वीडियो में वे राजद और जदयू दोनों पार्टियों की आलोचना कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव की भी आलोचना की थी.  

मतलब पप्पू यादव का 5 साल पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है. जहां तक बात रही हालिया धक्कामुक्की की, पप्पू यादव ने इसपर अपनी सफाई भी दी. ‘’ समेत कई अन्य मीडिया संस्थानों के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके साथ ही धक्कामुक्की नहीं हुई थी. बल्कि वे गाड़ी पर चढ़ने के दौरान खुद गिर पड़े थे.

नतीजा

कुल मिलाकर, पप्पू यादव का पांच साल पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है. असल में वीडियो 5 साल पुराना है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बिहार वोटर लिस्ट में बदलावों को लेकर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में क्या हुआ?

Advertisement