The Lallantop

ऑस्ट्रेलिया में भी प्रयागराज है क्या? अमिताभ बच्चन के दोस्त की 'रमदान मुबारक' वाली तस्वीर में झोल है

अमिताभ बच्चन के अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी रमजान की मुबारकबाद देते हुए वायरल तस्वीर को शेयर किया है. इसमें एक अर्ध चंद्रमा के अलावा कई तारों की आकृति दिखाई दे रही है.

Advertisement
post-main-image
अमिताभ बच्चन ने रमजान की बधाई देने के लिए जो तस्वीर प्रयागराज का बताकर शेयर की, वो कहां की निकली? (तस्वीर:PTI/सोशल मीडिय)

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने 'एक्स' हैंडल से 2 मार्च को एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक अर्ध चंद्रमा के अलावा कई तारों की आकृति दिखाई दे रही है. अमिताभ ने तस्वीर को शेयर करते हुए रमज़ान की मुबारकबाद दी. उन्होंने लिखा, “चांद मुबारक, रमदान मुबारक! सभी ग्रह एक सीध में. अद्भुत. यह तस्वीर मेरे दोस्त ने प्रयागराज में ली थी.”

Advertisement
अमिताभ बच्चन की पोस्ट का स्क्रीनशॉट
अमिताभ बच्चन की पोस्ट का स्क्रीनशॉट.

(पोस्ट का आर्काइव लिंक.)

अमिताभ के अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है जिनके पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट.
सोशल मीडिया पर बीजेपी शशि कुमार नाम के यूजर ने भी वायरल तस्वीर शेयर की है.
पड़ताल

क्या है सभी ग्रहों के एक लाइन में आने की सच्चाई? क्या यह तस्वीर प्रयागराज की है? इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया.

हमें ये Beauty of Planet Earth नाम के पेज पर मिली, जहां इस तस्वीर से मिलती-जुलती तस्वीर को 23 जनवरी को अपलोड किया गया था. इसमें नदी, अर्ध-चंद्रमा और तारे वायरल तस्वीर से मैच कर रहे हैं. इस तस्वीर का क्रेडिट रेन थीलेन को दिया गया है.

कुछ कीवर्ड्स की मदद से रेन थीलेन सर्च करने पर हमें एक इंस्टाग्राम पोस्ट मिली. जहां ये तस्वीर 28 अप्रैल, 2022 को अपलोड की गई थी. तस्वीर का कैप्शन अंग्रेजी में है जिसका हिंदी तर्जुमा है, “ड्रेक्सब्रुक वियर पर चंद्रमा और ग्रह.” ड्रेक्सब्रुक वियर ऑस्ट्रेलिया के वारूना शहर में एक झील है. यह जगह तैराकी और मछली पकड़ने के लिए मशहूर है.

Advertisement
रेन थीलेन की तीन साल पहले अपलोड की गई फोटो का स्क्रीनशॉट.
रेन थीलेन की तीन साल पहले अपलोड की गई फोटो का स्क्रीनशॉट.

इससे दो बातें साफ हो गईं. पहली कि तस्वीर तीन साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. दूसरी, तस्वीर का  प्रयागराज तो छोड़िए, भारत से भी कोई संबंध नहीं है.

इसके अलावा हमें यह तस्वीर ज्योतिष जानकारियों से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय वेबसाइट ‘कॉस्मिक इंटेलिजेंस-एजेंसी’ के फेसबुक पेज पर भी मिली. यहां इस तस्वीर को मई 2022 में अपलोड किया गया था. फोटो के कैप्शन में लिखा है, “28 अप्रैल को सूर्योदय से पहले शनि, मंगल, शुक्र, बृहस्पति और घटता हुआ अर्धचंद्रमा.” यहां भी तस्वीर का क्रेडिट रेन थीलान को दिया गया है और जगह ऑस्ट्रेलिया बताई गई है.

अब बात इस दुर्लभ संयोग की जो तस्वीर में नज़र आ रही है. इस खगोलीय घटना को ‘प्लेनेटरी परेड’ कहते हैं. इसमें ग्रह और तारे एक सीध में आ जाते हैं. ऐसी घटनाएं पहले भी कई बार हो चुकी हैं. नासा के मुताबिक, ग्रहों के इन संयोजनों का ‘कोई खास खगोलीय महत्व नहीं है', लेकिन ये घटनाएं एक खूबसूरत दृश्य का निर्माण जरूर करती हैं.

कुछ इसी तरह की घटना बीती फरवरी को भी हुई, जब सभी 7 ग्रह एक सीध में आ गए. इस तस्वीर को मशहूर एस्ट्रोफोटोग्राफर जोश ड्यूरी ने अपने कैमरे में कैद किया था. उन्होंने यह जानकारी अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से साझा की. उन्होंने इस तस्वीर को इंग्लैंड के समरसेट के मेन्डिप हिल्स से खींचा था.

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में साफ है कि अमिताभ बच्चन ने जिस तस्वीर को प्रयागराज का बताकर शेयर किया है, असल में वो ऑस्ट्रेलिया की है और तीन साल से इंटरनेट पर मौजूद है.

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: Mohammed Shami के जूस पीने पर हल्ला काटने वाले लोग कौन हैं?

Advertisement