The Lallantop
Logo

पड़ताल: टीकू तलसानिया के मुस्लिम बनने के दावे की फोटो सोशल मीडियो पर वायरल

टीकू तलसानिया बॉलीवुड अभिनेता हैं.

Advertisement

बॉलीवुड में एक अभिनेता हैं टीकू तलसानिया, जिन्होंने अब तक 200 से ज्यादा फ़िल्मों में काम किया है. कुछ लोग इन्हें इनके नाम से जानते होंगे और जो नाम से नहीं जानते हैं वे टीकू के काम से उन्हें जरूर पहचानते होंगे. मसलन चाहे फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ में एक अखबार के एटिडर का किरदार हो या देवदास में केयरटेकर धरमदास का रोल. अब इन्हीं टीकू को लेकर सोशल मीडिया पर एक दावा तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल दावे में टीकू की एक तस्वीर है जिसमें टीकू के सिर पर टोपी है और दाढ़ी बढ़ी हुई है.

Advertisement

टीकू तलसानिया से जुड़े वायरल दावे का सच जानने के लिए ‘दी लल्लनटॉप’ ने पड़ताल की. हमारी पड़ताल में वायरल दावा गलत निकला. देखें वीडियो.

Advertisement

Advertisement