The Lallantop

ईरान ने मिसाइल मारी तो भाग खड़े हुए इजरायली मंत्री? क्या है इस वीडियो का सच?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति कुछ लोगों से बातचीत करता नज़र आ रहा है. तभी अचानक साइरन की आवाज सुनाई देती है. अफरातफरी मचती है और वो व्यक्ति वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ भागता नज़र आता है. वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा कि ईरानी हमले से बचने के लिए इजरायल का एक नेता अपनी जान बचा कर भाग रहा है.

Advertisement
post-main-image
क्या इजरायली नेता ईरानी मिसाइल से जान बचाकर भाग रहे हैं? (तस्वीर:सोशल मीडिया)

ईरान और इजरायल के बीच सीजफायर का एलान हो गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक व्यक्ति कुछ लोगों से बातचीत करता नज़र आ रहा है. तभी अचानक साइरन की आवाज सुनाई देती है. अफरातफरी मचती है और वो व्यक्ति वहां मौजूद अन्य लोगों के साथ भागता नज़र आता है. वीडियो को शेयर करके दावा किया जा रहा कि ईरानी हमले से बचने के लिए इजरायल का एक नेता अपनी जान बचा कर भाग रहा है.

Advertisement

X पर Zehra Calligraphy नाम की एक यूजर ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “इजरायली मंत्री मीडिया से बात कर रहा था तभी ईरानी मिसाइल आ गिरी तो भाग खड़े हुए.”

Advertisement

इन्हीं दावों के साथ वीडियो को कई अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है. ऐसा एक और पोस्ट आप यहां देख सकते हैं.

पड़ताल

क्या है वीडियो की सच्चाई? क्या ये वीडियो हालिया ईरान-इजरायल संघर्ष का है? यह पता करने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. हमें ये वीडियो 15 अक्टूबर, 2023 को एक X पोस्ट में मिला. इससे साफ है कि ये वीडियो करीब डेढ़ साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है. यानी इसका हालिया इजरायल और ईरान संघर्ष से कोई लेना-देना नहीं है.

Advertisement

वीडियो से जुड़ी और जानकारी के लिए हमने अक्टूबर, 2023 में छपी कई मीडिया रिपोर्ट खंगालीं. हमें तुर्की से चलने वाले मीडिया संस्थान येनी सफाक के इंस्टाग्राम पेज पर भी यह वीडियो मिला जिसे 16 अक्टूबर, 2023 को अपलोड किया गया था. वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक, इसमें नज़र आ रहे शख्स इजरायल के राजदूत डैनी डेनन हैं.

CBN News में छपी 16 अक्टूबर, 2023 की के मुताबिक, हमास के इजरायल पर हमले के बाद डैनी डेनन समेत कुछ देशों के राजदूत और पत्रकार इजरायल के Sderot शहर गए थे. यह शहर गज़ा की सीमा के पास है. जिस वक्त डैनी पत्रकारों से बात कर रहे थे उसी वक्त एक सायरन की आवाज सुनाई देती है. हमले की आशंका के बीच सभी अपनी जान बचाकर वहां से भागते हैं. अक्टूबर, 2023 में वीडियो को कई मीडिया संस्थान ने X पर पोस्ट किया था जिसे आप यहां देख सकते हैं. 

नतीजा

कुल मिलाकर, हमारी पड़ताल में साफ है कि करीब डेढ़ साल पुराना वीडियो हालिया ईरान-इजरायल संघर्ष का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: इज़रायल और ईरान के बीच सीजफायर कितने दिन तक टिक पाएगा?

Advertisement