The Lallantop

आग का जो वीडियो इजरायल-ईरान की लड़ाई का बताकर वायरल है, वो मेक्सिको के डीजल प्लांट का निकला!

इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें धमाके के बाद आग का बड़ा गोला उठता हुआ दिखाई दे रहा है. देखते ही देखते आसमान में काले धुएं का गुबार छा जाता है. इस वीडियो को यूजर्स ईरान पर इजरायल का हमला बताकर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
मेक्सिको के डीजल प्लांट में लगी आग का वीडियो इजरायल और ईरान के बीच तनाव का बताकर वायरल. (तस्वीर:सोशल मीडिया)

इजरायल और ईरान के बीच हुए हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. लेकिन इसी तनाव के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें धमाके के बाद आग का बड़ा गोला उठता हुआ दिखाई दे रहा है. देखते ही देखते आसमान में काले धुएं का गुबार छा जाता है. इस वीडियो को यूजर्स ईरान पर इजरायल का हमला बताकर शेयर कर रहे हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

वीडियो को ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए दीपक शर्मा नाम के एक यूजर ने लिखा,

“इजराइल उधर आतंकियों का पनाहगार बने बैठे ईरान को ऐसा सबक सिखा रहा है कि आतंक को पनाह देने वाले कांप उठे”

Advertisement
दीपक शर्मा की पोस्ट का स्क्रीनशॉट
दीपक शर्मा की पोस्ट का स्क्रीनशॉट

(पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन)

फेसबुक पर भी इसी दावे के साथ कई यूजर्स ने वीडियो को शेयर किया है जिनके दावे आप यहां देख सकते हैं. 

पड़ताल

क्या वायरल वीडियो इजरायल ईरान के बीच हालिया तनाव का है? अगर नहीं तो कहां का है ये वीडियो? इसका पता लगाने के लिए हमने वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. हमें ‘undefined’ के यूट्यूब चैनल पर 21 मई 2025 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. जिसमें वायरल वीडियो का हिस्सा देखा जा सकता है. पोस्ट के मुताबिक, वीडियो मेक्सिको का है जहां एक डीजल प्लांट में बड़ा धमाका हुआ था.

Advertisement
असल वीडियो मेक्सिको का है जिसे 21 मई को अपलोड किया गया था.
असल वीडियो मेक्सिको का है जिसे 21 मई को अपलोड किया गया था.

मतलब ये हुआ कि वीडियो ईरान-इजरायल के बीच जून के दूसरे हफ्ते में शुरु हुए तनाव से जुड़ा नहीं है. ये उसके तीन हफ्ते पहले से इंटरनेट पर मौजूद है.

इस संबंध में थोड़ी खोजबीन में हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट भी मिली. ‘BNO News’ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह आग मेक्सिको के कैडेरेटा में मौजूद मार्विक डीजल प्लांट में लगी थी जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. धमाके में करीब एक दर्जन कंटेनर्स जल गए थे. प्रत्येक कंटेनर में रखे ज्वलनशील पदार्थों की वजह से आग तेजी से फैल गई.

नतीजा

कुल मिलाकर, साफ है कि मेक्सिको के एक डीजल प्लांट में लगी आग का वीडियो ईरान-इजरायल के हालिया तनाव का बताकर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है. 

पड़ताल की वॉट्सऐप हेल्पलाइन से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्विटर और फेसबुक पर फॉलो करने के लिए ट्विटर लिंक और फेसबुक लिंक पर क्लिक करें.

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैश: 27 साल पहले 11 A सीट पर बैठे इस सिंगर-एक्टर की जान कैसे बची थी?

Advertisement