लल्लनटॉप सिनेमा के इस इंटरव्यू में हमारी मेहमान हैं ये दिल आशिकाना और ताल जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं जिविधा शर्मा. लल्लनटॉप की गरिमा के साथ बातचीत में जिविधा ने ताल में ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, अमरीश पुरी और आलोक नाथ के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने बताया कि ताल से ताल मिला गाने की शूटिंग के दौरान वह कैसे घायल हो गईं थीं. जिविधा ने ऐश्वर्या राय के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया. इसके अलावा, उन्होंने दिलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म द लॉयन ऑफ पंजाब की शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया. इसके अलावा उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कुछ काले रहस्यों को भी उजागर किया. जिविधा ने खुलासा किया कि ये दिल आशिकाना के हिट होने के बाद, लोग उन्हें ‘हॉट प्रॉपर्टी’ के रूप में देखने लगे और फिल्म भूमिकाओं के लिए समझौता करने के लिए दबाव डाला. क्या बातें हुईं जिविधा शर्मा से, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
'ये दिल आशिकाना' और 'ताल' वाली जिविधा शर्मा ने इंटरव्यू में कास्टिंग काउच के कौन से राज खोल दिए?
Jividha Sharma ने याद किया कि कैसे मुंबई में एक बिलबोर्ड देखकर दिलजीत ने पूरे आत्मविश्वास के साथ कहा था, एक दिन मेरी तस्वीर भी वहां होगी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement