Taare Zameen Par को Aamir Khan की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है. उन्होंने न केवल इस फिल्म में एक्टिंग की थी, बल्कि इसे डायरेक्ट और प्रोड्यूस भी किया था. हालांकि उनसे पहले ये रोल Akshaye Khanna को ऑफर किया जा रहा था. मगर फिर कुछ ऐसा हुआ जिससे अक्षय फिल्म की स्क्रिप्ट कभी सुन ही नहीं पाए. आमिर ने फिल्म के राइटर Amol Gupte से खुद ही इसकी कहानी सुनी और खुद ही इसमें काम करने का फ़ैसला भी कर लिया था. पूरे मामले पर अक्षय ने बाद में रिएक्ट किया था, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
आमिर खान ने बिना बताए अक्षय खन्ना की फिल्म हड़प ली!
आमिर ने बहुत बाद में अक्षय को इस बात की जानकारी दी. ये पता चलने पर अक्षय ने उनसे सिर्फ दो शब्द कहे.


मिड डे के साथ हुए एक इंटरव्यू में अक्षय ने इस मुद्दे पर बात की थी. ये पूछे जाने पर कि क्या अमोल गुप्ते ने कभी उन्हें 'तारे ज़मीन पर' के लिए अप्रोच किया था, अक्षय ने ना में जवाब दिया. उन्होंने बताया कि अमोल उन्हें इस फिल्म में कास्ट करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने आमिर के ज़रिए उन्हें अप्रोच करने की कोशिश की थी. अक्षय के मुताबिक,
"अमोल, आमिर के पास गए थे क्योंकि वो उनके दोस्त हैं. उन्होंने आमिर से कहा कि मैं अक्षय को एक कहानी सुनाना चाहता हूं. लेकिन मैं उन्हें निजी तौर पर नहीं जानता हूं. आपने अभी उनके साथ दिल चाहता है में काम किया है. तो क्या आप उन्हें कॉल करके ये कह सकते हैं कि मैं उन्हें एक स्क्रिप्ट सुनाना चाहता हूं?"
अक्षय आगे बताते हैं,
"आमिर भी आमिर हैं. उन्होंने कहा कि मैं एक स्क्रिप्ट की रिकमेंडेशन तब तक नहीं दे सकता, जब तक मैं उसे खुद न सुन लूं. तुम मुझे स्क्रिप्ट सुनाओ और यदि मुझे वो कहानी पसंद आई तो मैं अक्षय को उसके बारे में बता दूंगा. मगर उन्हें फिल्म की कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने खुद ही उसमें काम कर लिया."
अपनी बात जारी रखते हुए अक्षय बताते हैं कि एक बार वो महबूब स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे. तब आमिर भी वहीं आसपास कोई फिल्म कर रहे थे. इस वजह से अक्षय उनसे मुलाकात करने चले गए. तब जाकर आमिर ने उन्हें बताया कि उन्होंने अमोल गुप्ते को अक्षय के पास आने नहीं दिया था. उन्होंने खुद फिल्म की कहानी सुनी और उसमें काम करने का फ़ैसला कर लिया था. ये सुनकर अक्षय ने उनसे बस इतना कहा-"नो प्रॉब्लम." बता दें कि आमिर खान ने द लल्लनटॉप के स्पेशल प्रोग्राम गेस्ट इन द न्यूजरूम में भी ‘तारे ज़मीन पर’ से जुड़ी इस घटना को स्वीकारा था.
वीडियो: 'धुरंधर' में एक सीन के लिए अक्षय खन्ना को पड़े 7 बार थप्पड़?











.webp)
.webp)








