The Lallantop

'धुरंधर' 700 करोड़ रुपए कमाने वाली हिंदी सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म बन गई

'धुरंधर' भारत में तीसरे और चौथे हफ़्ते में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है.

Advertisement
post-main-image
'धुरंधर' का सीक्वल 19 मार्च 2026 को रिलीज़ होगा.

Aditya Dhar की Dhurandhar साल 2025 की सबसे कमाऊ भारतीय फिल्म बन चुकी है. रिलीज़ के 26 दिन बाद भी मूवी लगातार अच्छा कलेक्शन कर रही है. Ranveer Singh स्टारर इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 1100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. डोमेस्टिक कलेक्शन के मामले में ये बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. इस दौरान इसने Shah Rukh Khan की Jawan और Pathaan को पीछे छोड़ दिया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

'धुरंधर' 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. उस दौरान फिल्म का सामना धनुष और कृति सैनन की 'तेरे इश्क में' से हुआ था. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. हालांकि पहले दिन से ही इसे वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी का काफ़ी फायदा मिलने लगा. पहले वीकेंड पर फिल्म ने 103 करोड़ रुपये का इंडिया नेट कलेक्शन कर लिया था.

पहला हफ़्ता खत्म होने तक ‘धुरंधर’ ने भारत में 207.25 करोड़ रुपये छाप दिए थे. फिल्म की प्रति हफ़्ते की कमाई कुछ ऐसी है,

Advertisement

पहला हफ़्ता - 207.25 करोड़ रुपये
दूसरा हफ़्ता - 253.25 करोड़ रुपये
तीसरा हफ़्ता - 172 करोड़ रुपये
चौथा हफ़्ता - 79.75 करोड़ रुपये* (कमाई जारी है)

टोटल - 712.25 करोड़ रुपये

'धुरंधर' ने भारत में अब तक 712.25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसके साथ ये देश में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है. पहले ये रिकॉर्ड शाहरुख की 'जवान' के पास था. एटली डायरेक्टेड इस फिल्म ने भारत से 640.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. हालांकि ‘जवान’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1160 करोड़ रुपये है, जिसे ‘धुरंधर’ जल्द ही पीछे छोड़ देगी.

Advertisement

भारत में रणवीर सिंह की फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 854.7 करोड़ रुपये जा पहुंचा है. ओवरसीज़ मार्केट से इसने 246.3 करोड़ रुपये कमाए हैं. ग्लोबल मार्केट में ‘धुरंधर’, ‘दंगल’ के बाद दूसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन गई है. रिलीज़ के 26 दिनों बाद फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1101 करोड़ रुपये पहुंच चुका है. ये आंकड़ा 'धुरंधर' को 2025 की सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बनाता है.

बता दें कि 'धुरंधर' एकमात्र ऐसी बॉलीवुड फिल्म है, जिसने भारत में 700 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं. रिलीज़ के चौथे हफ़्ते तक फिल्म ने एक दिन भी 10 करोड़ से कम का डोमेस्टिक कलेक्शन नहीं किया है. ये एकमात्र भारतीय फिल्म है, जिसने इतने लंबे समय तक डबल डिजिट में कलेक्शन किया हो. यही नहीं, 'धुरंधर' भारत में तीसरे और चौथे हफ़्ते में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भी बन चुकी है. 

वीडियो: ‘धुरंधर’ ने तोड़े रिकॉर्ड, लेकिन गल्फ में रिलीज़ न होने से हुआ 50 करोड़ का बड़ा नुकसान

Advertisement