The Lallantop
Logo

वेब सीरीज़ रिव्यू: हश हश

इन परेशानियों के बावजूद सबकुछ ठीक चल रहा होता है. पर अचानक एक के बाद एक दो मौतें उनकी ज़िंदगी बदल देती हैं.

Advertisement

गुरुग्राम में एक अमीरों की सोसाइटी हैं. उनका बाहरी दुनिया से मतलब ना के बराबर है. सोसाइटी अपर क्लास में ही उठती बैठती है. वहीं रहती हैं ईशी संघमित्रा. वो एक लॉबियीस्ट हैं. उनकी बड़े-बड़े लोगों से जान पहचान है. उनके पचड़े भी बड़े हैं. उनका जीवन एक रहस्य है. ईशी की तीन दोस्त हैं डॉली, साइबा और ज़ायरा. उनकी लाइफ की भी अपनी समस्याएं हैं. डॉली अपनी सास से परेशान है. पति शराब के नशे में डूबा रहता है. साइबा अपना पत्रकारिता का पेशा छोड़ चुकी है. अपने बच्चों में व्यस्त है. ज़ायरा एक सफल फैशन डिजाइनर है. वो अपने पति से अलग हो चुकी है. उसकी लाइफ में भी कोई ख़ास शांति नहीं है. उसकी असिस्टेंट मेहर ही उसकी लंका लगाने में लगी हुई है. इन परेशानियों के बावजूद सबकुछ ठीक चल रहा होता है. पर अचानक एक के बाद एक दो मौतें उनकी ज़िंदगी बदल देती हैं. देखिए वीडियो. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement