Prabhas की आगामी फिल्म The Raja Saab को रिलीज़ से पहले सेंसर बोर्ड ने क्लियर कर दिया है. फिल्म के अधिकांश हिस्सों पर कैंची नहीं चली. लेकिन उसके बावजूद सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ अटपटे बदलाव करवाए हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के एक सीन में खून का रंग तक बदलवा दिया गया है.
सेंसर बोर्ड ने हद कर दी! प्रभास की फिल्म से खून का रंग तक बदलवा दिया!
'दी राजा साब' को बस एक राहत मिली कि उसके एक भी डायलॉग पर कैंची नहीं चली है.


रिपोर्ट की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म के किसी भी डायलॉग को नहीं हटवाया है, न ही किसी रोमांटिक सीन पर अपनी आपत्ति दर्ज की है. हालांकि दो वायलेंट सीन्स पर कैंची ज़रूर चलाई गई है. फिल्म में एक सीन है जहां फर्श पर फैले खून को धोया जा रहा है. सेंसर बोर्ड ने उस सीन में बदलाव करवाए हैं. बताया जा रहा है कि मेकर्स ने उस सीन को मानोक्रोम में तब्दील कर दिया है. यानी खून-खराबे वाला वो सीन अब ब्लैक एंड व्हाइट रंगों में दिखेगा. एक अन्य सीन में किसी किरदार की गर्दन कटते हुए दिखाई गई. उस सीन से 4 सेकंड का हिस्सा डिलीट करवाया गया है.
ये सारे बदलाव होने के बाद सेंसर बोर्ड ने 24 दिसम्बर 2025 के दिन मेकर्स को सर्टिफिकेट थमा दिया. 03 घंटे 09 मिनट लंबी इस फिल्म को U/A+ सर्टिफिकेट दिया गया है. यानी सभी इस फिल्म को देख सकते हैं. बस 16 साल से कम उम्र वालों को बड़ों की देखरेख में ये फिल्म देखनी पड़ेगी. हाल ही में खबर आई थी कि ‘दी राजा साब’ को फिर से एडिट किया जा रहा है. मीडिया में छपा कि फिल्म के डायरेक्टर मारुति और प्रभास का मानना है कि रनटाइम बहुत लंबा है. इसलिए उन्होंने 15 से 20 मिनट की फुटेज हटा दी है. रिपोर्ट में दावा किया गया कि ये फुटेज हटाने के बाद फिल्म की लंबाई 03 घंटे से कम हो गई है.
हालांकि सेंसर सर्टिफिकेट आने के बाद ये बात गलत साबित होती है. उसकी वजह है कि फिल्म अभी भी 03 घंटे से लंबी है. ऐसे में या तो ओरिजनल लेंथ काफी ज़्यादा थी जिसे काटकर नए रनटाइम पर लाया गया है. या फिर मेकर्स ने कुछ भी नहीं काटा है. ‘दी राजा साब’ का क्लैश थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ से होने वाला है. दोनों फिल्मों का रनटाइम 03 घंटे से ज़्यादा है. ऐसा नहीं है कि कम अटेन्शन स्पैन वाले दौर में तीन घंटे लंबी फिल्में हिट नहीं हुईं. ‘धुरंधर’ अब तक अच्छा बिज़नेस कर रही है. बस ‘दी राजा साब’ और ‘जन नायगन’ को लेकर पर्याप्त हाइप नहीं बन पा रही है. रिलीज़ के बाद ये आलम बदलता है या नहीं, ये देखना होगा.
वीडियो: 'धुरंधर' की आंधी में क्या टिक जाएगी प्रभास की 'द राजा साब'?















.webp?width=120)






