Ranbir Kapoor की Ramayana और Avatar 3 का क्या कनेक्शन है? SS Rajamouli और Mahesh Babu की Varanasi कब रिलीज़ होगी? क्या Ajay Devgn Kannada director Narthan की एक्शन फिल्म करने वाले हैं? सिनेमा से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:
'रामायण' के सेट से लीक तस्वीरों ने पूरी पोल खोल दी!
हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' और 'एवेंजर्स' से है कनेक्शन.
.webp?width=360)

# 'अवतार' वाली टेक्नोलॉजी से बन रही 'रामायण'
रणबीर कपूर स्टारर 'रामायण' के सेट से एक्टर कुणाल कपूर और नवनीत मलिक के BTS फोटो वायरल हैं. इनमें ये दोनों मोशन कैप्चर सूट पहने नज़र आ रहे हैं. चेहरे पर डॉट्स बने हुए हैं. कुछ दिन पहले 'अवतार 3' और 'एवेंजर्स' के सेट से भी ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थीं. ऐसे ही इक्विपमेंट और सेटअप के साथ. इन BTS फोटोज़ से 'रामायण' की ग्रैंड स्केल का अंदाज़ा लग रहा है. हम याद दिला दें कि 'रामायण' में कौशल्या बनीं इंदिरा कृष्णन ने भी NDTV के इंटरव्यू में इस टेक्नोलॉजी पर बात की थी. उन्होंने बताया था कि 'रामायण' के VFX के लिए वही तकनीक इस्तेमाल की जा रही है, जो क्रिस्टोफर नोलन की 'इंटरस्टेलर' के लिए यूज़ की गई थी. 86 कैमरों ने एक साथ एक्टर्स के बॉडी मेज़रमेंट लिए हैं. 'एवेंजर्स', 'गॉडजिला X कॉन्ग' जैसी फिल्मों के VFX के मास्टरमाइंड ज़ेवियर बेर्नाकोनी इसके VFX बना रहे हैं. 'रामायण' में कुणाल कपूर इंद्र और नवनीत मलिक कुम्भकरण का पात्र कर रहे हैं. इसका पहला पार्ट दिवाली 2026 पर आएगा.
# कैमरन नहीं, कोई और डायरेक्टर बनाएगा 'अवतार 4'!
'अवतार 4' कब बनेगी, ये कन्फर्म नहीं हो सका है. मगर 'एक्वामैन' और 'दी कॉन्जूरिंग' फेम डायरेक्टर जेम्स वैन डाउन की इस बारे में कही बात सुर्खियों में है. स्क्रीनरैंट से चर्चा के आधार पर उनके 'अवतार 4' से जुड़ने के आसार बन सकते हैं. उन्होंने कहा कि वो जेम्स कैमरन के साथ इसे डायरेक्ट करना पसंद करेंगे. जेम्स कैमरन ख़ुद एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वो 'अवतार 4' सेकेंड यूनिट कॉन्सेप्ट पर बनाएंगे. यानी वो किसी और डायरेक्टर को इस प्रोजेक्ट से जोड़ेंगे.
# साउथ की धांसू एक्शन फिल्म करेंगे अजय देवगन!
सुपरहिट कन्नड़ा फिल्म 'मुफ्ती' के डायरेक्टर नार्थन, बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. सिनेमा एक्सप्रेस के मुताबिक इसमें लीड रोल अजय देवगन करेंगे. ये इंटेंस एक्शन फिल्म होगी. अजय देवगन और नार्थन के बीच मीटिंग हो चुकी है. हालांकि अजय देवगन का लाइनअप बिज़ी है. 'दृश्यम 3' के बाद उनकी 'गोलमाल 5' और 'धमाल 4' भी कतार में है. ऐसे में इस फिल्म का नंबर कब आ सकेगा, ये अभी स्पष्ट नहीं है.
# 9 अप्रैल 2027 को रिलीज़ होगी राजामौली की 'वाराणसी'!
SS राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वाराणसी' के बारे में ख़बर है कि ये 9 अप्रैल, 2027 को रिलीज़ हो सकती है. हालांकि अभी मेकर्स की तरफ़ से इसकी घोषणा नहीं की गई है. न्यूज़ पोर्टल 123 तेलुगु और सोशल मीडिया पर ऐसी ख़बरें चल रही हैं. चूंकि 9 अप्रैल को राम नवमी है, और 'वाराणसी' में भगवान राम का संदर्भ है, इसलिए ये कयास संभावना के काफी नज़दीक नज़र आ रहा है.
# 'कभी खुशी कभी ग़म' का सीक्वल बनेगा?
करण जौहर एक हैवी बजट फैमिली एंटरटेनर बनाने जा रहे हैं. पिंकविला के मुताबिक इसमें दो मेल और दो फीमेल लीड रहेंगे. ये 'कभी खुशी कभी ग़म' का सीक्वल हो सकता है. मगर अभी मेकर्स ने ख़बर कन्फर्म नहीं की है. फिल्म का प्री-प्रोडक्शन मिड 2026 शुरू होगा.
# 27 फरवरी को आएगी 'बियॉन्ड दी केरला स्टोरी'
'दी केरला स्टोरी' का सीक्वल आने वाला है. टाइटल है 'बियॉन्ड दी केरला स्टोरी'. ये 27 फरवरी को रिलीज़ होगी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक इस फिल्म में अनसुनी कहानियों और नए चेहरों को जगह दी गई है. इसे नेशनल अवॉर्ड जीत चुके कामाख्या नारायण सिंह ने डायरेक्ट किया है.
वीडियो: ‘रामायण’ पर बोले विवेक ओबेरॉय- "ये सिर्फ मायथोलॉजी नहीं, हमारी हिस्ट्री है!"












.webp?width=275)



.webp?width=120)





