दी सिनेमा शो के आज के एपिसोड में हम बताएंगे कि यश की 'टॉक्सिक' का टीज़र देखकर पब्लिक कैसे रिएक्ट कर रही है. 'धुरंधर 2' को नुकसान से बचाने के लिए मेकर्स की कवायद पर चर्चा करेंगे. साथ ही कल रिलीज़ हो रही प्रभास की 'दी राजा साब' की अडवांस बुकिंग का अपडेट भी देंगे.देखिए आज का सिनेमा शो.
‘टॉक्सिक’ का ट्रेलर देख यूज़र्स बोले- ये क्रिंज फिल्म धुरंधर से टकराएगी?
कन्नड़ा सुपरस्टार यश की 'टॉक्सिक' का टीज़र आया है. ये एक्शन से लबरेज़ है. डार्क है. मगर इसमें भी KGF की छाप नज़र आ रही है. यश की हेयरस्टाइल को नज़रअंदाज़ करें, तो ये टीज़र भी KGF टेम्प्लेट पर बना हुआ सा लगता है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)





















