The Lallantop
Logo

कहानी ऑस्कर जीतने वाली गुनीत मोंगा की

अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट डाल दी सोशल मीडिया पर!

Advertisement

दिल्ली की आईपी यूनिवर्सिटी से मीडिया की पढ़ाई की. फिर चली गईं मुंबई. फ़िल्म की दुनिया में क़दम रखा. छोटे-मोटे प्रोजेक्ट्स में काम किया. इतने भी छोटे नहीं; 'रंग रसिया' और 'दसविदानिया' जैसे प्रोजेक्ट्स. नाम फिर भी नामालूम. अनुराग कश्यप से मुलाक़ात हुई. फिर ख़ुद का प्रोडक्शन शुरु किया. कट टू 14 साल बाद.. अब स्थितियां बदल गई हैं. इस औरत का नाम आज पूरी दुनिया ले रही है. इस औरत की प्रोड्यूस की हुई डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म को 13 मार्च 2023 की सुबह ऑस्कर मिला है. फ़िल्म का नाम है 'दी एलीफेंट विस्पररर्स'.

Advertisement


 

 

Advertisement

Advertisement