The Lallantop

सलमान खान ने चुपके से अपनी अगली फिल्म अनाउंस कर दी?

सलमान खान ने एक तस्वीर पोस्ट की है. उनके पीछे नज़र आ रहे पोस्टर ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है.

Advertisement
post-main-image
सलमान खान अगस्त या सितंबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं.

Salman Khan इन दिनों अपनी अगली फिल्म की तैयारियों में जुटे हैं. Apoorva Lakhia की Galwan Valley विवाद वाली फिल्म के लिए स्पेशल तरह की ट्रेनिंग्स ले रहे हैं. जिम में पसीना बहा रहे हैं, अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं. बीते दिनों सलमान ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसे देखने के बाद लोग अंदाज़ा लगा रहे हैं कि सलमान ने चुपके से गलवान घाटी वाली फिल्म की अनाउंसमेंट कर डाली. क्या है इस तस्वीर में खास, आइए जानते हैं.

Advertisement

03 जुलाई की देर रात सलमान ने अपने इंस्टा पर एक फोटो शेयर की. इस फोटो में सलमान जिस टेबल पर बैठे हैं, वहां एक पोस्टर रखा दिखाई दे रहा है. लोग इसी पोस्टर को लेकर अब तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. इस पोस्टर में सलमान इंटेंस लुक में नज़र आ रहे हैं. उन्होंने हाथ में कुछ पकड़ रखा है. इसी पोस्टर को देखकर कहा जा रहा है कि ये उनकी गलवान घाटी वाली फिल्म का लुक होने वाला है. जिसकी अनाउंसमेंट इन-डायरेक्ट तरीके से सलमान ने कर दी है.

सलमान ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है,

Advertisement

''मेहनत करो सही दिशा में. उन्हीं पर वो मेहरबान, और बनाएगा उन्हीं को उनके हुनर का पहलवान.''

सोशल मीडिया हैंडिल X पर भी सलमान की इस फोटो और कैप्शन को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है. एक ने लिखा,

''भाईजान ने इन-डायरेक्टली गलवान घाटी वाली फिल्म का पोस्टर रिलीज़ कर दिया.''

Advertisement

एक ने कहा,

''ये लो भाई, हमने थोड़ी सी मेहनत की और गलवान घाटी वाली मूवी का पोस्टर ढूंढ लिया. वो, जो आपके पीछे रखा है, जिसको आपने इन-डायरेक्टली रिवील कर दिया, वो ही तो है...''

एक फैन फेज ने लिखा,

''और मुझे लगता है कि बैकग्राउंड में रखे पोस्टर का गलवान घाटी वाली फिल्म से कुछ ना कुछ कनेक्शन तो ज़रूर है...''

सलमान खान ने अपनी जो तस्वीर शेयर की है उसमें अपने मुंह पर हाथ रखा हुआ है. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि फिल्म में सलमान के मूंछ वाले लुक को छुपाने के लिए उन्होंने ऐसा पोज़ दिया है.

ख़ैर, अभी आधिकारिक तौर पर तो इस फिल्म की अनाउंसमेंट नहीं हुई है. मगर इस एक फोटो से फिल्म का बज़ तगड़ा बन गया है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी स्टार ने अपनी आने वाली फिल्म को इन-डायरेक्टली अनाउंस किया हो. इसके पहले शाहरुख खान ने भी 'किंग' की अनाउंसमेंट ऐसे ही की थी. एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख की बगल वाली मेज़ पर एक स्क्रिप्ट रखी थी. जिसके ऊपर की 'किंग' लिखा था. लोगों का अनुमान था कि इसी वीडियो से शाहरुख ने 'किंग' अनाउंस कर दी है. 

वीडियो: रणदीप हुडा ने सलमान खान को लेकर बोले, ''सलमान, क्रिएटिव हैं, समझदार हैं, लेकिन...''

Advertisement