The Lallantop

'कुली' से आमिर खान का कड़क लुक आया, लोग बोले - "ये है विलन्स का बाप"

लोग इसे आमिर खान का बेस्ट लुक कह रहे हैं. इस एक फोटो से उनके किरदार के बारे में क्या पता चल रहा है?

Advertisement
post-main-image
03 जुलाई को 'कुली' से आमिर खान का फर्स्ट लुक रिवील किया गया.

Rajinikanth स्टारर फिल्म Coolie में Aamir Khan का कैमियो लगातार चर्चा में बना हुआ है. 03 जुलाई की शाम उनका लुक रिवील किया गया. उनके कैरेक्टर का नाम है दाहा जो फिल्म में रजनीकांत से भिड़ेगा. फिल्म में आमिर का 15 मिनट का रोल होगा. मगर मेकर्स का दावा है कि ये 15 मिनट फिल्म को ज़बरदस्त मोड़ देंगे. आमिर का जो पोस्टर रिवील किया गया है, उसमें आमिर पाइप पीते नज़र आ रहे हैं. ये भी फिल्म के बाकी पोस्टर्स और टीज़र की तरह ही मोनोक्रोम में है. सिर्फ गोल्ड के हिस्से को कलर में दिखाया है. फिल्म की कहानी गोल्ड स्मगलिंग पर आधारित है. इधर ट्विटर पर आमिर का लुक रिवील हुआ, और उधर यूज़र्स के रिएक्शन आने लगे. लोग उन्हें Mass, OG विलन और बीस्ट कह रहे हैं. आमिर के फैन पेजेस के साथ सोशल मीडिया यूज़र्स भी धड़ल्ले से उनके लुक पर कमेंट कर रहे हैं. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कुली बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस सन पिक्चर्स ने ट्विटर पर लिखा,

'कुली' के वर्ल्ड से दाहा के रोल में आमिर खान.

14 अगस्त से IMAX की वर्ल्डवाइड स्क्रीन्स पर धाक जमाने के लिए 'कुली' तैयार है.

Advertisement

पिछले दिनों ख़बर आई थी कि ‘वॉर 2’ के मेकर्स ने ‘कुली’ को पछाड़ने के लिए सारी IMAX स्क्रीन्स कब्ज़ा ली हैं. सन पिक्चर्स की ये पोस्ट इसी तरफ़ इशारा कर रही है है कि वो भी पीछे नहीं हैं. और ‘कुली’ दुनियाभर की IMAX स्क्रीन्स पर रिलीज़ होगी. इस पोस्ट के ज़रिए एक तरह से ‘कुली’ के मेकर्स ‘वॉर 2’ को चुनौती दे रहे हैं. 

बाकी आमिर के लुक के बारे में पोस्ट करते हुए एक यूज़र ने लिखा,

ओ भाई साहब !!!! मास

आ गया रजनीकांत और लोकेश कनगराज की कुली में दाहा के तौर पर आमिर खान का मासी लुक.

Advertisement
aamir khan
रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ में ऐसा होगा आमिर खान का लुक. 

एक और यूज़र ने ट्विटर पर लिखा,

कुली के OG विलन के लिए रास्ता बनाइए. आमिर खान एज़ दाहा.

 

aamir khan 2
लोग आमिर खान को OG विलन कह रहे हैं. 

एक और X यूज़र ने लिखा,

कुली की टीम को आमिर का लुक इतनी जल्दी रिवील नहीं करना चाहिए था. 
 

aamir khan 3
X पर एक यूज़र ने लिखा कि मेकर्स को आमिर का लुक इतनी जल्दी रिवील नहीं करना चाहिए था. 

एक यूज़र ने इसे आमिर खान के करियर का बेस्ट लुक बताया. लिखा, 

लोकेश कनगराज ने आमिर खान को उनके करियर का बेस्ट लुक दिया है. 

aamir 4
एक यूज़र ने इसे आमिर के करियर का बेस्ट लुक बताया.

 

#'कुली' में होगा आमिर और रजनीकांत का फ़ेसऑफ़ 

123तेलुगु की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कुली’ में आमिर और रजनीकांत के जबरदस्त एक्शन सीन हैं. हालांकि 74 साल के रजनीकांत ने ज्यादातर एक्शन सीक्वेंस के लिए बॉडी डबल यूज़ किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक़ रजनीकांत ने शुरुआत में ‘कुली’ की शूटिंग के लिए 70 दिन दिए थे. इन 70 दिनों में से 45 दिन के शूट में उनकी जगह उनके बॉडी डबल ने काम किया. ऐसे सीन जो फिजिकली डिमांडिंग थे, उन्हें बॉडी डबल के साथ फिल्माया गया. ‘कुली; 14 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है. इसका सीधा क्लैश ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की ’वॉर 2' से होने वाला है.  

 

वीडियो: वॉर 2 और कुली का क्लैश, जानिए कौन करेगा ज्यादा कमाई?

Advertisement