Shah Rukh Khan इन दिनों अपनी अगली फिल्म King के प्री-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनकी बिटिया Suhana Khan भी नजर आएंगी. ये सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली सुहाना की पहली फिल्म होगी. पिछले दिनों खबर आई कि ‘किंग’ में Abhishek Bachchan नेगेटिव रोल में नज़र आएंगे. बताया गया कि अभिषेक फिल्म के इकलौते विलन नहीं होंगे. अब ‘किंग’ को लेकर लेटेस्ट अपडेट ये है कि फिल्म में Munjya फेम Abhay Verma को भी कास्ट कर लिया गया है. वो फिल्म में अहम रोल में नज़र आएंगे. फिल्म की स्क्रिप्ट लॉक हो चुकी है. शूटिंग डेट को लेकर भी नया अपडेट आया है. जानने के लिए देखें वीडियो-
सुहाना, अभिषेक बच्चन के बाद SRK की 'किंग' में ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले एक्टर की एंट्री
Shah Rukh Khan और उनकी बेटी Suhana Khan को लेकर King नाम की थ्रिलर फिल्म बनने जा रही है. इसे Pathaan वाले Siddharth Anand प्रोड्यूस करेंगे. नवंबर से शूट शुरू.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement