The Lallantop

किशोर कुमार की आवाज में 'सैयारा' का AI वर्जन सुन भड़के शान, कहा-"जनता नासमझ है..."

शान ने कहा कि लोग AI का ऐसा इस्तेमाल कर गुजरे जमाने के सिंगर्स के साथ बहुत गलत करते हैं.

Advertisement
post-main-image
पिछले दिनों पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली ज़फर ने भी 'सैयारा' का कवर गाया था.

AI के बढ़ते इस्तेमाल ने लोगों को एंटरटेन तो खूब किया है, पर साथ ही ये सवाल भी खड़ा कर दिया कि इसकी सीमा क्या है? पिछले कुछ समय में इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियोज़ वायरल हुए हैं जहां AI से मॉडर्न गानों को पुराने सिंगर्स की आवाज में डब कर दिया गया है. ऐसा ही कुछ Kishore Kumar के साथ भी हुआ. लोगों ने उनकी वॉइस क्लोनिंग कर Saiyaara का टाइटल ट्रैक बना दिया. इंटरनेट पर इसे आम लोगों ने काफी पसंद किया. मगर चर्चित सिंगर Shaan ने इस पर अपनी नाराजगी जताई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

ANI से हुई बातचीत में शान ने AI के ऐसे इस्तेमाल को अपमानजनक बताया. उनके मुताबिक, लोग ऐसा कर के गुजरे जमाने के कलाकारों के साथ ज्यादती कर रहे हैं. उनके अनुसार,

"मुझे ये AI बहुत निर्दयी लगता है जब वो ये कहकर गाने बनाता है, जैसे-'ये गाना अगर किशोर दा गाते' या 'ये गाना अगर मोहम्मद रफ़ी गाते'. 40s में जो गाने बनाए जाते थे, या 60s में जो गाने बने या फिर 80s में, वो सब अलग थे. तो अगर वो सिंगर आज गा रहे होते, तो उनका गाना भी आज के हिसाब से बहुत अलग होता."

Advertisement

किशोर कुमार की आवाज में 'सैयारा' का कवर वर्जन बनाने पर शान ने कहा,

"ऑडियंस कितनी नासमझ है, जो असली सिंगर्स की तुलना AI से बनी आवाज से कर रही है. मेरा मतलब सिर्फ इतना है कि उन्हें AI का ऐसा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. लेकिन आज की नई जनरेशन ने किशोर कुमार की आवाज ‘सैयारा’ जैसे गानों में सुनी है, जो AI से बनाई गई है. ये ठीक नहीं है. उन्हें किशोर कुमार के असली गाने सुनने चाहिए, जो उन्होंने अपने दौर में गाए थे, जो उनकी असली आवाज से निकले थे और उनकी भावनाओं से जुड़े थे. आपको ये (AI) नहीं सुनना चाहिए."

शान इतने पर ही नहीं रुके. अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंने आगे कहा,

Advertisement

"ये गलत है कि आप किसी गाने को इस तरह बना दें जैसे वो सिंगर उसे वैसे ही गाता. ऐसा जरूरी नहीं है. आप किसी ऐसे इंसान की AI कॉपी नहीं बना सकते जिसकी सिंगिंग इतनी ज्यादा डायनैमिक रही हो. ये गलत है कि आप किसी सिंगर के सिर्फ 3-4 गानों की टोन ले कर ढेर सारे ट्रैक और कवर बना दें."

पिछले दिनों पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर अली ज़फर ने भी 'सैयारा' का कवर गाया था. मगर इसमें उन्होंने ओरिजिनल की जगह किशोर कुमार वाले AI वर्जन को रीक्रिएट किया. हालांकि इस पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. मगर इस बात को नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता कि गानों के ये AI वर्जन देश-विदेश में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं.

वीडियो: सैयारा देख रोने वाले लोगों पर प्रोड्यूसर ने क्या कहा?

Advertisement