Shah Rukh Khan और Deepika Padukone इस वक्त King की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस मेगाबजट एक्शन फिल्म में बड़ी स्टारकास्ट के साथ दमदार गाने भी होंगे. खबर है कि इसका एक गाना इंटरनेट पर 'लीक' हो गया है. 'बहक' नाम के इस सॉन्ग में शाहरुख और दीपिका नज़र आ रहे हैं. इसे इंटरनेट पर लोगों से भी काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्विस्ट ये है कि फिल्म का ये तथाकथित लीक्ड गाना और इसके विजुअल्स, पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से बनाए गए हैं. क्या है पूरी खबर, जानने के लिए देखें वीडियो.
'बहक' नाम के सॉन्ग में शाहरुख और दीपिका, लीक होने की क्या कहानी है?
इस लीक हुए गाने को इंटरनेट पर लोगों से भी काफ़ी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्विस्ट ये है कि फिल्म का ये तथाकथित लीक्ड गाना और इसके विजुअल्स, पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से बनाए गए हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)















.webp)
.webp)
.webp)
.webp)
.webp)