The Lallantop
Logo

उर्वशी के साथ साउथ के सुपरस्टार का ये गाना देख, लोग गुस्सा क्यों हो गए?

Nandamuri Balakrishna की फिल्म Daaku Maharaaj का ये गाना है जिसमें Urvashi Rautela नज़र आ रही हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसे अजीबो-गरीब स्टेप्स पहले कभी नहीं देखे.

Nandamuri Balakrishna की फिल्म आने वाली है. फिल्म का नाम है- Daaku Maharaaj. मगर फिल्म से पहले इसके गाने की चर्चा है. Dabidi Dibidi नाम के डांस नंबर में Urvashi Rautela हैं. इस गाने की कोरियोग्राफी की खूब चर्चा हो रही है. लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसे अजीबो-गरीब स्टेप्स पहले कभी नहीं देखे. पिछले दिनों डांसिंग सॉन्स Aaj Ki Raat ने सबका दिल जीत लिया. हर फंक्शन, शादी और पार्टीज़ में ये गाना बजने लगा. गाने में Tamannaah Bhatia थीं. जिन्हें इस गाने के लिए खूब वाहवाही मिली. खबर है कि तमन्ना ने इस गाने से डांसिंग सॉन्ग्स को लेकर एक स्टैंडर्ड सेट कर दिया. देखें वीडियो.