आज कल जब कोई फिल्म बननी शुरू होती है, तो मामला बड़ा सीक्रेट होता है. कोई नहीं चाहता कि रिलीज़ से पहले उसकी फिल्म के बारे में कुछ पता चले. इन मामलों में यशराज फिल्म्स दो कदम आगे रहती है. मगर फिर भी कई खोजी सिनेमा जर्नलिस्ट लोग फिल्म से जुड़ी भीतरखाने की खबरें रिलीज़ से पहले ही बाहर ले आते हैं. Tiger 3 को लेकर भी कई तरह की खबरें चली थीं. इनमें से कुछ फैन थ्योरीज़ पर आधारित थीं, तो असल न्यूज़ थीं. आज हम आपको उन चीज़ों के बारे में बताते हैं, जिनके 'टाइगर 3' में होने की बात कही गई थी. मगर पिक्चर देखने पर पता चला कि उसमें से आधी बातें फर्ज़ी थीं. देखें वीडियो.