अभी-अभी Prabhas की Adipurush रिलीज़ हुई थी. इसमें उन्होंने भगवान राम का रोल किया था. अब खबर आ रही है कि वो अपनी अगली फिल्म में भगवान विष्णु का रोल करने वाले हैं. Nag Ashwin डायरेक्टेड Project K में. कुछ रिपोर्ट्स में इस फिल्म की बेसिक कहानी बताई जा रही है. या यूं कहें कि गेस की जा रही है. 'प्रोजेक्ट के' को आज के दौर में घटने वाली साइंस-फिक्शन फिल्म बताया जा रहा है. मगर इस फिल्म में पौराणिक एंगल भी रहने वाला है. देखें वीडियो.