13 सितंबर की सुबह Hombale Films ने एक पर्चा जारी किया. बताया कि Prabhas की फिल्म Salaar को खिसकाया जा रहा है. उनका कहना था कि फिल्म पर काम अभी पूरा नहीं हुआ है. वो फिल्म की क्वालिटी के साथ समझौता नहीं करना चाहते. इसलिए उसे 28 सितंबर की जगह किसी और तारीख पर रिलीज़ किया जाएगा. ‘सलार’ के पोस्टपोन होने की खबर बीते कुछ दिनों से चल रही थी, हालांकि 13 सितंबर की सुबह उसे कंफर्म किया गया. सुबह रिलीज़ डेट खिसकने की खबर आई. शाम को पता चलता है कि फिल्म ने खूब सारा पैसा कमा लिया है, वो भी रिलीज़ से पहले. देखें वीडियो.