‘जोजो रैबिट’ एक कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है. जिसे एक कलात्मक व्यंग्य भी कहेंगे. ये युद्ध, हिंसा, नफरत और कट्टर सोच का मखौल उड़ाती है. उनकी स्टूपिडिटी को सामने लाती है. फ़िल्म में इस कमेंट्री का आधार हालांकि हिटलर और नाज़ी जर्मनी है. 2020 के ऑस्कर में ‘जोजो रैबिट’ को छह नॉमिनेशन मिले. एक जीता.
यहूदी नरसंहार करने वाले नाज़ियों पर बनी 'जोजो रैबिट' देखना बहुत ज़रूरी है
जिस क़त्लेआम पर कॉमेडी करने का सवाल ही नहीं उठता. डायरेक्टर ने उसमें ऐसा किया है. और बहुत ज़्यादा किया है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement