अभी तक हमने आपको ‘मनी हाइस्ट’ के मोस्ट लव्ड कैरेक्टर्स बर्लिन, डेनवर, नैरोबी, टोक्यो की कहानी सुनाई. मोस्ट हेटेड आर्तुरो रोमान की कहानी सुनाई. और अब सुनाने जा रहे हैं मोस्ट डेंजरस इंस्पेक्टर अलीशिया की कहानी. पहले दो सीज़न में हमें कोई खौफ़ नहीं लगा था. ना पुलिस चीफ़ से, ना आर्मी चीफ़ से, ना और किसी से. मालूम था अपने प्रोफेसर साब बड़े आराम से संभाल लेंगे. लेकिन जब तीसरे सीज़न में अलीशा जी आईं और उन्होंने रियो को यातनाएं दीं, कसम से चोक ले गई. लगा कि बस यहीं तक था. अब तो ये प्रोफेसर गैंग की बैंड बजाकर ही मानेगी. देखिए वीडियो.
मैटिनी शो: ‘मनी हाइस्ट’ के प्रोफेसर को पकड़ने वाली इंस्पेक्टर अलिशिया के मज़ेदार किस्से सुनिए
सीज़न का दूसरा और आखिरी वॉल्यूम दिसंबर 3 को रिलीज़ होगा.
Advertisement
Advertisement
Advertisement