The Lallantop
Logo

मनोज बाजपेयी के पास प्रोड्यूसर्स सूटकेस भरकर पैसे लाते, वो दुश्मनी मोल ले लेते

मनोज ने कहा: "घर चलाने के लिए घटिया फिल्में करना उनकी मजबूरी थी"

मनोज बाजपेयी ऑफबीट फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी पहली बड़ी फिल्म 'सत्या' ही इसका सबसे बड़ा उदाहरण थी. इसी ने उन्हें स्टार बनाया. वो अपनी स्क्रिप्ट को लेकर बहुत चूजी रहे हैं. पर इससे उन्हें कई नुकसान भी हुए. 'सत्या' की सफलता के बाद अपनी इसी चूजीनेस के कारण मनोज को काम मिलने में काफ़ी समस्या हुई. उन्होंने हाल ही बताया है कि इसके चलते उन्होंने कई दुश्मन बना लिए. कई बड़े प्रोड्यूसर्स उनके पास पैसे से भरा सूटकेस लेकर आते थे, मनोज ने उनको न बोलकर उनसे अपने रिश्ते बिगाड़ लिये.