The Lallantop
Logo

अजय देवगन ने शाहरुख खान की तर्ज़ पर किए 'Ask भोला' में क्या जवाब दिए?

अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली है.

अजय देवगन की फिल्म भोला 30 मार्च को रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले उन्होंने फिल्म को प्रोमोट करते हुए ट्विटर पर #आस्क 'भोला' का सेशन शुरू किया. लोगों को अपने सवाल पूछने थे और अजय उनके जवाब देंगे. शाहरुख खान ने भी ‘पठान’ की रिलीज़ से पहले अपनी फिल्म को इसी तरह प्रोमोट किया था. वो मीडिया में नहीं गए. ‘पठान’ के गाने, टीज़र और ट्रेलर आने पर वो #AskSRK के सेशन रखते. खैर, अजय देवगन ने कुछ दिन पहले भी ऐसा सेशन किया था. देखिए वीडियो.