Koffee With Karan का नया सीज़न कंट्रोवर्सी के साथ शुरू हुआ. दीपिका और रणवीर वाले एपिसोड पर खूब हंगामा हुआ. कुछ लोगों का मानना है कि मेकर्स ने जानबूझकर वो सब प्लांट किया था ताकि कड़क बज़ बने. उसके बाद आए अगले दो एपिसोड विवाद मुक्त रहे. सनी-बॉबी और अनन्या-सारा वाले एपिसोड्स से मेकर्स को खास मसाला नहीं मिला. यही कमी अब वो अगले एपिसोड में पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं. ‘कॉफी विद करण’ के नए एपिसोड का प्रोमो आया है, जहां आलिया भट्ट और करीना कपूर बतौर गेस्ट शरीक होंगी. शो के प्रोमो में करण करीना से अमीषा के बारे में सवाल करते हैं. करीना इस पर कहती हैं कि वो करण को इग्नोर कर रही हैं. देखें वीडियो.