The Lallantop
Logo

इम्तियाज़ अली ने बताया, Chamkila के सबसे मार्मिक गाने विदा करो को बनाने के लिए रहमान ने क्या किया

Imtiaz Ali ने बताया कि जैसे ही A R Rahman ने धुन बजानी शुरू की, वो और Irshad Kamil उठ ही नहीं पाए.

Advertisement

बीती 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर Imtiaz Ali की फिल्म Amar Singh Chamkila रिलीज़ हुई. Diljit Dosanjh और Parineeti Chopra लीड रोल में थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस ने काफी पसंद किया. सोशल मीडिया पर ‘चमकीला’ की तारीफ में कसीदे पढे गए. कुछ लोगों ने लिखा कि फिल्म को ओटीटी की जगह सिनेमाघरों में रिलीज़ करना चाहिए था. फिल्म के गानों को भी ऐसा ही प्यार मिला. अंत में आने वाला Vida Karo गाना हाइलाइट बनकर उभरा. हाल ही में इम्तियाज़ ने उस गाने के बनने की कहानी सुनाई है. उन्होंने बताया कि रिकॉर्डिंग के दौरान रहमान ने लाइट बंद कर दी और लोग रोने लगे. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement