फ़िल्म बनाना एक कला है. वैसे ही फ़िल्म देखना भी एक कला है. माने हम हुए कलाकार. चलिए बताते हैं कि आज हमने क्या कलाकारी की है! 'फॉरेंसिक'(Forensic) एक क्राइम थ्रिलर फ़िल्म है. Zee5 पर स्ट्रीम हो रही है. फ़िल्म मसूरी और कुछ अन्य पहाड़ी जगहों पर सेट है. अच्छे कैमरावर्क के ज़रिए ख़ूब सारी सुंदर-सुंदर लोकेशन्स देखने को मिलेंगी. कहानी ऐसी है कि मसूरी में कुछ बच्चियों के ख़ून हो रहे हैं. इंस्पेक्टर मेघा और फॉरेंसिक एक्सपर्ट जॉनी सीरियल किलर को ढूंढ रहे हैं. देखें वीडियो
मूवी रिव्यू: फॉरेंसिक
'फॉरेंसिक' एक क्राइम थ्रिलर फ़िल्म है. इसमें ऐसी तमाम बातें हैं जिन पर मुंह से निकलता है 'पिच्चर चल रही है या मज़ाक'.
Advertisement
Advertisement
Advertisement